क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है? | क्या कोटलिन सीखने लायक है?

आज के इस आर्टिकल में हम आपको जानकारी देने वाले हैं कि क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है?

जैसे-जैसे प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास हो रहा है, उसी के साथ नई प्रोग्रामिंग भाषाओं का विकास किया जा रहा है और वर्तमान समय में कई सारी प्रोग्रामिंग भाषाएं काफी ज्यादा लोकप्रियता हासिल कर चुकी है; कोटलिन भी उसी में से एक है।

ज्यादातर कोटलिन प्रोग्रामिंग भाषा को जावा का अल्टरनेटिव माना जाता है, तू इस वजह से आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि क्या कोटलिन सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषा है?

चलिए इसके बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा करते हैं और यह भी जानते हैं कि क्या कोटलिन भाषा सीखने लायक है और कोटलिन सीखने के पांच कारण क्या है?

क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है? 

क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है? | क्या कोटलिन सीखने लायक है?

आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि गूगल द्वारा हाल ही में कोटलिन को बढ़ावा मिलने के साथ डेवलपर्स के द्वारा कोटलिन को सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक माना जाने लगा है।

यह प्रोग्रामिंग भाषा काफी ज्यादा आधुनिक है और एंड्राइड ऐप्स तथा वेब एप्लीकेशन के साथ-साथ डेक्सटॉप एप्लीकेशन और सर्वर साइड एप्लीकेशन डेवलपमेंट पर केंद्रित की गई है।

2019 में गूगल ने घोषणा की थी कि बहुत ही तेजी के साथ एंड्रॉयड डेवलपमेंट kotlin first पर केंद्रित हो जाएगा, इसका मतलब है कि जिस प्रकार से कोटलिन भाषा को अपनाया जा रहा है; उसको देखते हुए गूगल का यह मानना है कि बहुत ही जल्द डेवलपर्स एंड्राइड डेवलपमेंट के लिए कोटलिन भाषा को पहली प्राथमिकता देना शुरू कर देंगे।

कोटलिन की एक सबसे अच्छी विशेषता यह है कि यह JAVA के साथ संगत है और जावा प्रोग्रामिंग भाषा के साथ मूल रूप से काम करता है और इसीलिए आप इसको अपने एंड्राइड डेवलपमेंट के लिए जितना चाहे उतना उपयोग कर सकते हैं।

आप सभी जानते हैं कि आज के समय में एंड्रॉयड दुनिया में सबसे अधिक बिकने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम है और इसलिए अगर आप मोबाइल एप डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करना चाहते हैं तथा अमेजॉन और गूगल जैसी बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनियों के साथ नौकरी करना चाहते हैं, तो आपको कोटलिन भाषा अवश्य सीखना चाहिए।

आगे हम आपको पांच मुख्य कारण बताएंगे, जिसके आधार पर यह सबसे अच्छी भाषा मानी जा सकती है और आपको इसे सीखना चाहिए।

कोटलिन क्या है? 

कोटलिन भाषा के बारे में आसान शब्दों में बताया जाए, तो यह एक सामान्य उद्देश्य वाली प्रोग्रामिंग भाषा है, जो गूगल के द्वारा 2017 में लांच की गई थी।

मुख्य रूप से कोटलिन भाषा को जावा से अधिक user friendly version के रूप में विकसित किया गया था और वर्तमान में गूगल के लगभग सभी एप्लीकेशन कोटलिन भाषा का उपयोग करते हैं।

मुख्य रूप से कोटलिन भाषा का उपयोग डेवलपर्स के द्वारा किए जाने वाले ब्वॉयलरप्लेट कोड की मात्रा को कम करने के लिए और उत्पादकता को बढ़ाने के लिए किया जाता है।

कोटलिन भाषा का उपयोग ना सिर्फ गूगल के एप्लीकेशन में किया जाता है बल्कि कुछ बड़ी कंपनियां जैसे पिंटरेस्ट और पोस्टमैट्स भी कोटलिन का उपयोग करते हैं।

कोटलिन की सबसे मुख्य विशेषताओं में से एक यह है कि यह आपके द्वारा सामान्य प्रोग्रामिंग गलतियों को होने से बचने में मदद करती है और यही वजह है कि कोटलिन भाषा पर प्रोग्राम किए गए एप्स बहुत ही कम क्रैश होते हैं।

क्या कोटलिन सीखने लायक है?

एंड्राइड की लोकप्रियता और कोटलिन भाषा का उपयोग सरल होने के आधार पर हम यह कह सकते हैं कि कोटलिन भाषा सीखने के लायक है और अगर आप पहले से जावा का उपयोग करना जानते हैं, तो कोटलिन सीखना आपके लिए बहुत आसान होगा।

कहने का तात्पर्य यह है कि अगर आप एक अनुभवी प्रोग्रामर है और जावा प्रोग्रामिंग भाषा में कुशल है, तो आपको कोटलिन भाषा सीखने में महज कुछ सप्ताह लगेंगे।

अब अगर आपके मन में यह सवाल आ रहा है कि क्या वर्तमान में कोटलिन भाषा सीखनी चाहिए, तो हम आपको बता दें कि जैसे-जैसे android Apps की मांग बढ़ रही है, उसी प्रकार मोबाइल डेवलपर्स की भी मांग बढ़ती जा रही है और android app टेक्नोलॉजी की दुनिया में सर्विसेस की एक बड़ी श्रंखला को कवर करते हैं। 

मतलब कि एंड्रॉयड एप्स के द्वारा दुनिया भर में बहुत सारी सर्विसेस बेची जाती है, इसलिए android apps में data retrieval से लेकर उसकी सुरक्षा बनाए रखने और अच्छा यूजर इंटरफेस बनाए रखने की जरूरत है।

जिसके लिए एक कुशल एंड्राइड डेवलपर की जरूरत बढ़ती जा रही है और इसलिए यदि आप एक सफल एंड्राइड डेवलपर बनना चाहते हैं, तब आपको कोटलिन भाषा के उपयोग में भी कुशल होना चाहिए।

कोटलिन भाषा न सिर्फ आपके लिए नौकरी के नए अवसर खोलेगा, बल्कि यह भाषा सीखने में भी तेज और आसान है।

कोटलिन क्यों सीखें (5 कारण) 

एक प्रोग्रामर के रूप में आपके मन में यह सवाल आ सकता है कि मार्केट में कई अन्य लोकप्रिय प्रोग्रामिंग भाषाएं जैसे पाइथन, सी प्लस प्लस और जावा आदि मौजूद है, तब आपको कोटलिन क्यों सीखनी चाहिए?

चलिए फिर अब हम आपको पांच ऐसे कारण बताते हैं कि क्यों कोटलिन सीखने लायक है?

#1. सीखने में आसान 

कोटलिन सीखने का सबसे अच्छा कारण यह हो सकता है कि अन्य जटिल प्रोग्रामिंग भाषाओं की तुलना में कोटलिन का सिंटेक्स सीखना काफी ज्यादा आसान है और एक शुरुआती प्रोग्रामर के रूप में आप बहुत जल्दी सीखने और समझने तथा Android App Development के लिए इसका उपयोग करने में सक्षम होंगे।

दूसरी बात यह है कि अगर आप एक अनुभवी डेवलपर है, तो कोटलिन आपके प्रोग्रामिंग कौशल को बढ़ाने में आपकी सहायता कर सकता है।

इसके साथ ही अगर आपके पास जावा अथवा पाइथन का पहले से अनुभव है, तो कोटलिन भाषा सीखना विशेष रूप से आपके लिए काफी ज्यादा आसान होगा।

#2. मजबूत कम्युनिटी 

अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं की तुलना में जब कोटलिन की बात आती है तब दुनिया भर में इसके ढोलक पर का एक बड़ा समुदाय है, जो डेवलपर्स को बिना किसी झिझक एक दूसरे का समर्थन देते हैं और मदद करते हैं।

इसके अलावा आपको कोटलिन भाषा के अनुभवी प्रोग्रामर के साथ एक मजबूत नेटवर्क मिलता है; जो आपको मुफ्त में मेंटरशिप प्रदान कर सकते हैं ताकि आप इस भाषा में अपने कैरियर की संभावनाओं को आगे बढ़ा सके।

#3. सीखने की पर्याप्त संसाधन 

चूंकि कोटलिन सीखने के लिए इंटरनेट पर आपको पर्याप्त संसाधन भी मिलते हैं और आपके पास कोटलिन भाषा को ऑनलाइन सीखने के कई सारे विकल्प मौजूद है। आप यूट्यूब की सहायता ले सकते हैं या फिर इंटरनेट पर मौजूद मुक्त courses अथवा tutorials देखकर कोटलिन सीख सकते हैं।

कोटलिन सीखने के लिए आपको संसाधनों को खोजने में कोई भी समस्या का सामना नहीं करना पड़ता है और आप कोटलिन डेवलपर्स कम्युनिटी के साथ मिलकर इससे जुड़ी नई-नई चीजें सीख सकते हैं।

#4. बढ़िया करियर की संभावनाएं 

जैसा कि हमने आपको बताया कि कोटलिन गूगल की पहली पसंद है और आने वाले समय में kotlin based Android developer की डिमांड में बढ़ोतरी होगी।

आने वाले समय में एक कोटलिन डेवलपर के रूप में आपके पास बड़ी संख्या में अलग-अलग कैरियर के विकल्प उपलब्ध होंगे।

उदाहरण के लिए आप चाहे मोबाइल डेवलपमेंट, गेम डेवलपमेंट या फिर वेब डेवलपमेंट के क्षेत्र में काम करने की तलाश कर रहे हों, आपको नौकरी करने के लिए उपयुक्त और अच्छा अवसर मिलेगा।

कोटलिन डेवलपर्स के लिए सालाना पैकेज की बात की जाए तो वर्तमान में यह $120,000 से लेकर $166,000 के बीच है, अगर रुपए में बात की जाए तो एक कोटलिन डेवलपर सालाना 1 करोड़ से लेकर 1.5 करोड़ कमाई कर सकता है।

#5. आधुनिक प्रोग्रामिंग भाषा 

चूंकि कोटली ने कहा आधुनिक प्रोग्रामिंग भाषा है, जो object oriented और functional programming को एक शक्तिशाली भाषा बनाने के लिए मर्ज करती है, जो up to date features के साथ समृद्ध है और साइबर सुरक्षा की विशेषता भी शामिल है।

कोटलिन में आपको कई अन्य आधुनिक सुविधाएं मिलेंगी, जो एंड्रॉयड डेवलपमेंट को उच्च स्तर पर ले जाती हैं, इसलिए फ्यूचर में इसकी तगड़ी डिमांड होने वाली है।

इसे भी पढ़े: 

क्या कोटलिन सीखना आसान है?

हां बिल्कुल कोटलिन सीखना आसान है और यदि आप मोबाइल एप डेवलपमेंट में रुचि रखते हैं। 

चूंकि यह भाषा गूगल की पहली पसंद है, इसलिए कोटलिन का फ्यूचर काफी मजबूत है और कोटलिन डेवलपर्स high डिमांड में हैं।

Credit: WsCube Tech

निष्कर्ष – क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है? 

यह लेख पढ़ने के पश्चात आप समझ चुके होंगे कि आपको कोटलिन क्यों सीखनी चाहिए और आपके मन से यह दुविधा निकल चुकी होगी कि क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है?

क्योंकि हमने इस लेख के माध्यम से आपको ऐसे पांच कारण बताए हैं, जिनके आधार पर यह कहा जा सकता है कि कोटलिन भाषा का फ्यूचर बहुत ही मजबूत है और यह आपके फ्यूचर को भी बढ़िया समर्थन दे सकती है।

चूंकि कोटलिन भाषा गूगल के द्वारा लांच की गई है और इसे गूगल का मजबूत समर्थन भी प्राप्त है; इसलिए अगर आप एंड्रॉयड डेवलपमेंट में अपना फ्यूचर बनाना चाहते हैं, तब आपको कोटलिन भाषा अवश्य सीखना चाहिए।

Leave a Comment