जावा का पूरा नाम क्या है? | जावा का फुल फॉर्म क्या है? (Java Full Form)

आज के इस आर्टिकल में हम आपको यह बताएंगे कि जावा का पूरा नाम क्या है और Java full form in Hindi के बारे में भी जानकारी देंगे।

चूंकि जावा कंप्यूटर और प्रोग्रामिंग से संबंधित बहुत ही सामान्य शब्द है और अधिकांश लोग इसके पूरे नाम के बारे में भ्रमित हो जाते हैं।

क्योंकि ऐसी कई सारी वेबसाइट इंटरनेट पर मौजूद हैं, जो जावा शब्द के विभिन्न अर्थों को समझाती है और इसीलिए यह लोगों को कई तरीके से भ्रमित करता है।

आपमें से कई सारे लोग ऐसे हैं, जिनको जावा का पूरा नाम जानने में दिलचस्पी है और बहुत ही कम वेबसाइट पर इसके बारे में जानकारी दी गई है।

जावा का पूरा नाम क्या है? जावा का फुल फॉर्म क्या है? 

चलिए फिर जानते हैं कि जावा का पूरा नाम क्या है और जावा को पूर्ण रूप में कैसे पढ़ा जाता है?

जावा का पूरा नाम क्या है? 

जावा का पूरा नाम पर चर्चा करने से पहले आपको यह जान लेना चाहिए कि जावा शब्द वास्तव में कोई संक्षिप्त शब्द नहीं है और यही वजह है कि जावा का कोई निश्चित फुल फॉर्म भी नहीं है। इसका मतलब है कि जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का कोई भी पूरा नाम नही है, क्योंकि अधिकांश लोग जावा को JAVA ही कहते हैं।

जावा का फुल फॉर्म क्या है? (Java Full Form)

जैसा कि अभी इस लेख में ऊपर हमने आपको यह बताया कि जावा किसी भी प्रकार से संक्षिप्त नाम नहीं है यानी कि यह कोई Short Name नहीं है और इसीलिए इसका कोई फुल फॉर्म भी मौजूद नहीं है।

हालांकि फिर भी अगर आप जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का फुल फॉर्म जानना ही चाहते हैं, तो Java Full Form के लिए हम आपको प्रोग्रामर्स और डेवलपर्स के द्वारा सुझाए गए एक काल्पनिक और लोकप्रिय नाम “Just Another Virtual Accelerator” को जावा का फुल फॉर्म (Java Full Form) के तौर पर पढ़ने का सुझाव देते हैं।

जावा प्रोग्रामिंग भाषा का नामकरण कैसे हुआ? 

जैसा कि ऊपर हमने आपको बताया कि आधिकारिक रूप से जावा का पूरा नाम (Java Full Form) तो नहीं है, लेकिन जावा के नाम से संबंधित हम आपको कुछ दिलचस्प बात अवश्य बता सकते हैं।

और वो दिलचस्प बात यह है कि जावा प्रोग्रामिंग भाषा का नाम जावा कॉफी के आधार पर तय किया गया था।

जावा प्रोग्रामिंग भाषा के नामकरण की यह दिलचस्प घटना ऐसी है कि जब डेवलपर्स के द्वारा इस विशेष प्रोग्रामिंग भाषा का नाम सोचा जा रहा था, तब वे सभी डेवलपर्स उस समय की लोकप्रिय जावा कॉफी की चुस्की ले रहे थे और इसलिए उस दौरान उन्होंने इसका नाम जावा रख दिया।

हालांकि कई सारे प्रोग्रामर और डेवलपर्स ने काल्पनिक रूप से जावा का कई सारा पूरा नाम गढ़ा है। काल्पनिक रूप से रखे गए जावा के पूरे नामों में से सबसे लोकप्रिय और इस्तेमाल किया जाने वाला नाम Just Other Virtual Accelerator है।

हम आपको बता दें कि भले ही जावा का कोई आधिकारिक फुल फॉर्म नहीं है, लेकिन फिर भी कई सारे लोग इसको जावा के फुल फॉर्म के रूप में इस्तेमाल करते हैं।

Important Note: जावा कॉफी आमतौर पर जावा द्वीप से कॉफी बींस का उपयोग करके तैयार की जाती है और यह द्वीप सुमात्रा और बाली के बीच स्थित है।

इसे भी पढ़े: 

जावा क्या है? (Java Kya Hai)

जावा प्रोग्रामिंग भाषा एक प्रकार से object oriented प्रोग्रामिंग भाषा है और इंटरनेट पर सभी प्रमुख प्लेटफॉर्म का आधार मानी जाती है।

इसके अतिरिक्त जावा प्रोग्रामिंग भाषा में सी प्लस प्लस भाषा की कोई भी देनदारियों नहीं है और इसमें प्रमुख रूप से सभी objects और classes तथा functions शामिल किए गए हैं।

वैसे तो कोडिंग की दुनिया में कई प्रकार के कोडिंग भाषाएं उपलब्ध हो चुकी है लेकिन जावा अभी भी सबसे व्यापक रूप से इस्तेमाल की जाने वाली प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है।

Credit: Quick Support

जावा का उपयोग क्या है?

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जा बाय कंप्यूटर प्लेटफार्म और प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जिसका उपयोग अफसर मोबाइल एप्लीकेशन बनाने और उनका निष्पादन करने के लिए किया जाता है यानी कि वह सही तरीके से कार्य करें इसके लिए जावा प्रोग्रामिंग भाषा का उपयोग किया जाता है।

जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से संबंधित एक दिलचस्प बात यह है कि जावा से लिखे गए प्रोग्राम का उपयोग आप डेक्सटॉप, पीसी, मोबाइल फोन, सर्वर या एंबेडेड सिस्टम और कई अन्य प्रकार के हार्डवेयर पर किया जा सकता है।

सबसे अच्छी बात यह है कि जब आपने portability के लिए काफी ज्यादा लोकप्रिय है, इसका मतलब है कि जावा का कोड किसी भी डिवाइस अथवा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलाया जा सकता है।

जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज डेवलपर्स को एक बार कोड लिखकर उसे बार-बार बिना कोई बदलाव किए कई प्लेटफार्म पर चलाने की अनुमति देता है।

जावा का पूरा नाम का संक्षिप्त इतिहास क्या है? 

जावा प्रोग्रामिंग भाषा सन माइक्रोसिस्टम के द्वारा पेश की गई थी और यह जेम्स गोस्लिंग के द्वारा शुरू की गई एक अनूठी पहल थी, जो उन्होंने अपने सेटअप बॉक्स से संबंधित प्रोजेक्ट के लिए सन 1991 के मध्य में शुरू किया था।

इस भाषा के विकास की प्रारंभिक अवस्था में इसका नाम Oak (ओक) रखा गया था जो कि उनके कार्यालय के बाहर स्थित एक ओक के पेड़ से प्रेरित था, चूंकि यह नाम पहले से ही Oak Technologies नामक एक अन्य संस्था के नाम पर ट्रेडमार्क किया गया था, इसलिए बाद में इस प्रोग्रामिंग भाषा का नाम बदलकर ग्रीन रख दिया और फिर कई अन्य नाम भी दिए गए।

चूंकि इस प्रकार के नाम इस प्रोग्रामिंग भाषा के लिए उपयुक्त नहीं लगते थे और लोगों के मन में भ्रम में पैदा होता था और इसीलिए इस भाषा का नाम लगभग 15 बार बदला गया और अंत में JAVA तथा DNA और SILK नामकरण के साथ समाप्त होगा।

कुल मिलाकर मेरा कहने का तात्पर्य है कि Java programming language के स्वामित्व वाली एक कंपनी को Oak नाम दिया गया था हालांकि यह नाम पहले से ही किसी अन्य कंपनी के नाम पर ट्रेडमार्क किया गया था और इसीलिए उन्होंने सही नामों का चयन करने के पश्चात मुख्य तीन नामों का चयन किया जो कि जावा, डीएनए और सिल्क थे।

अंत में JAVA को इस भाषा का नाम दिया गया था और आज तक यही नाम इस भाषा के लिए लोकप्रिय है।

निष्कर्ष – जावा का पूरा नाम (Java Full Form)

जैसा कि आप सभी जानते हैं कि जावा एक प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का नाम है और जबकि यह एक संक्षिप्त नाम नहीं है और यही वजह है कि इसका कोई निश्चित फुल फॉर्म यानी कि पूरा नाम भी नहीं है।

जावा अपने आप में ही एक वास्तविक नाम है, और वास्तविक रूप से इसका कोई अन्य पूरा नाम नहीं रखा गया है हालांकि फिर भी लोगों ने स्वयं से जावा का एक काल्पनिक नाम रखा है, जोकि Just another virtual accelerator कहलाता है।

हम उम्मीद करते हैं कि यह आर्टिकल पढ़ने के पश्चात आपको जावा की फुल फॉर्म से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी मिल गई होगी।

Leave a Comment