5+ फ्री ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप डाउनलोड करें | Train Ticket Check Karne Wala Apps 

फ्री ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप (Train Ticket Check Karne Wala Apps) | बस या ट्रेन टिकट बुक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें और मोबाइल से टिकट बुक करें।

इस आर्टिकल में ऑनलाइन मोबाइल से ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप (Train Ticket Check Karne Wala App) के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है।  

ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप कौन सा है | Train Ticket Check Karne Wala Apps 

ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप कौन सा है | Train Ticket Check Karne Wala Apps | 5+ टिकट बुक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें | Ticket Book Karne Wala Apps 

ट्रेन टिकट चेक करने के लिए प्ले स्टोर पर काफी अच्छे ऐप्स है तथा कुछ ऐप्स IRCTC द्वारा प्रमाणित है और उन ऐप्स की रेटिंग भी काफी अच्छी है।

तो यदि आप ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप के बारे में पूरी जानकारी चाहते हैं, तो इस लेख को अंत तक अवश्य पढ़े। 

5+ टिकट बुक करने वाला ऐप्स डाउनलोड करें | Ticket Book Karne Wala Apps 

दोस्तों यदि आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और ट्रेन का सफर करना पसंद करते हैं, तो आप घर बैठे ट्रेन टिकट की बुकिंग कर सकते हैं तथा उसके लोकेशन यानी स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं। 

पहले के समय में जहां टिकट बुक करवाने में लोगों को काफी समस्या होती थी, वहीं वर्तमान समय में आप ऑनलाइन टिकट बुकिंग ऐप्स का इस्तेमाल करके 1 मिनट के अंदर अपना टिकट बुक कर सकते हैं।

और पीएनआर नंबर की सहायता से उसके current status को चेक कर सकते हैं। 

चलिए फिर सबसे अच्छे टिकट बुक करने वाला ऐप की बात करते है।

#1. Ixigo (टिकट बुक करने वाला ऐप्स)

#1. Ixigo (टिकट बुक करने वाला ऐप्स)

Ixigo App ट्रेन टिकट चेक करने के लिए सबसे अच्छा ऐप है, इसीलिए हमने इस ऐप को पहले नंबर पर रखा है, यह IRCTC द्वारा प्रमाणित ऐप है, इसीलिए इस ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित है। 

Ixigo ऐप में आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं और उसके पीएनआर स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 

इसके साथ ही किसी भी ट्रेन टिकट को कैंसिल करने पर आपको 100% Instant Refund मिल जाता है।

Ixigo App से आप यहां पता लगा सकते हैं, कि आपकी ट्रेन किस स्टेशन तक पहुंची है, इसके साथ ही आप ट्रेन में उपलब्ध सीटों के बारे में भी जानकारी हासिल कर सकते हैं। 

आप मुंबई, हैदराबाद, चेन्नई में चलने वाले लोकल ट्रेन के बारे में भी जानकारी ले सकते हैं और Ixigo ऐप को आप मराठी, गुजराती, बंगाली जैसे क्षेत्रीय भाषा में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Ixigo App Features 

  • Ixigo ऐप में आप 4 महीने के seat availability को भी चेक कर सकते हैं। 
  • आप ऑफलाइन मोड में भी ट्रेन के स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 
  • यहां पर पीएनआर स्टेटस को भी चेक किया जा सकता है। 
  • Ixigo ऐप में IRCTC Tour Packages मिलता है। 

Ixigo App Details 

ऐप का नाम (App name) Ixigo App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+
ऐप की साइज (App Size)21MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 29 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)2 अप्रैल 2013 
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Ixigo 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now 

आप इस ऐप्स से संबंधित वीडियो भी देख सकते हैं। 

#2. Railyatri (ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप)

#2. Railyatri (ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप)

Railyatri भी IRCTC द्वारा प्रमाणित एक ऐप है, जिसमें आप ट्रेन के टिकट को चेक कर सकते हैं, वहीं आप अपनी आवश्यकता अनुसार ट्रेन टिकट को बुक भी कर सकते हैं।  

Railyatri ऐप में जीपीएस फीचर मिलता है, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं, कि ट्रेन किस स्टेशन पर पहुंचने वाली है, इसके अलावा आप किसी भी ट्रेन के लाइव स्टेटस को भी चेक कर सकते हैं।  

यदि आप अपनी यात्रा के दौरान खाना ऑर्डर करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी रेल यात्री ऐप आपकी मदद कर सकता है।

खाना ऑर्डर करने के लिए आपको ट्रेन से बाहर जाने की भी आवश्यकता नहीं है, खाना आपकी सीट पर ही पहुंचाया जाएगा, इस प्रकार से यह ऐप ट्रेन में खाना ऑर्डर करने वाला ऐप भी कहा जा सकता है। 

Railyatri ऐप में real time train tracking का फीचर मिलता है, जिससे आपको किसी भी ट्रेन के Exact Location को ट्रैक करने में आसानी होती है। 

Railyatri App Features 

  • रेलयात्री ऐप में Multi Language Support मिलता है। 
  • आप बिना इंटरनेट कनेक्शन के भी रेलयात्री ऐप में दिए गए फीचर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  • रेलयात्री ऐप में InterCity Smart Bus टिकट को बुक किया जा सकता है। 
  • रेलयात्री ऐप का इंटरफेस यूजर फ्रेंडली बनाया गया है। 

Railyatri App Details 

ऐप का नाम (App name) Railyatri App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 5 Cr+
ऐप की साइज (App Size)22MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.3 रेटिंग और 16 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 6.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)4 दिसंबर 2013  
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Railyatri 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#3. Confirmtkt (टिकट बुक करने वाला ऐप्स)

#3. Confirmtkt (टिकट बुक करने वाला ऐप्स)

Confirmtkt ऐप की सहायता से आप ट्रेन टिकट को बुक अथवा चेक कर सकते है, यहां पर आपको prediction फीचर मिलता है, जिससे ट्रेन के कंफर्म होने का चांस बहुत अधिक बढ़ जाता हैं।

Confirmtkt ऐप में फ्री कैंसिलेशन का भी ऑप्शन मौजूद है, जिससे आप किसी भी टिकट को कैंसिल भी कर सकते हैं, टिकट कैंसिल करने पर आपको पूरा पैसा वापस कर दिया जाता है। 

आप किसी भी ट्रेन के पीएनआर स्टेटस को चेक कर सकते हैं और यदि किसी ट्रेन के रूट अथवा टाइमिंग में कोई बदलाव किया जाता है, तो आपको नोटिफिकेशन के माध्यम से उसके बारे में जानकारी दी जाती है।

यदि आपकी कोई टिकट वेटिंग में है, तो आप prediction को चेक कर सकते हैं और यह पता लगा सकते हैं, कि आपकी टिकट कंफर्म होगी अथवा नहीं।

Confirmtkt App Features 

  • Confirmtkt ऐप में 24 × 7 कस्टमर सपोर्ट मिलता है। 
  • यहां पर waitlist prediction को चेक करने की सुविधा मौजूद है। 
  • Confirmtkt ऐप 8 क्षेत्रीय भाषाओं में मौजूद है। 
  • आप ट्रेन शेड्यूल को भी चेक कर सकते हैं। 

Confirmtkt App Details 

ऐप का नाम (App name) Confirmtkt App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 5 Cr+
ऐप की साइज (App Size)17MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.7 रेटिंग और 7 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)27 जूलाई 2014  
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Confirmtkt 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#4. Where is my Train 

#4. Where is my Train 

Where is my Train ऐप के नाम से ही पता चलता है, कि इस ऐप से आप ट्रेन के लोकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते है और बिना विज्ञापन तथा बिना इंटरनेट के भी इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते है। 

आप भारतीय रेलवे के टाइम टेबल को चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको ट्रेन नंबर जानने की भी आवश्यकता नहीं है, क्योंकि यहां पर smart search feature दिया गया है, जिससे आप ट्रेन के बारे में जान सकते हैं।

यदि आप किसी ट्रेन के कोच layout और प्लेटफार्म नंबर के बारे में जानना चाहते हैं, तो उसकी जानकारी भी ले सकते हैं और भारतीय रेलवे के किसी भी ट्रेन के लाइव स्टेटस को चेक कर सकते हैं।  

Where is my Train ऐप ट्रेन स्टेटस चेक करने के लिए काफी अच्छा ऐप है और यह ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है और इसकी रेटिंग भी 4.4 की है। 

Where is my Train App Features 

  • आप लोकल और पैसेंजर ट्रेन के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं।
  • आप बिना जीपीएस और इंटरनेट कनेक्शन के भी ट्रेन स्टेटस को चेक कर सकते हैं। 
  • ऐप को भारत के 8 क्षेत्रीय भाषाओं में इस्तेमाल किया जा सकता है। 

Where is my Train App Details 

ऐप का नाम (App name) Where is my Train App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+
ऐप की साइज (App Size)14MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.4 रेटिंग और 40 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)20 जून 2015 
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Sigmoid Labs and its affiliates 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#5. Live Train Location App 

#5. Live Train Location App 

Live Train Location ऐप से आप ट्रेन के लाइव लोकेशन को चेक कर सकते हैं, इसके अलावा यदि आप भारतीय रेलवे से जुड़ी हुई कोई जानकारी पाना चाहते हैं, तो सभी जानकारी आप ऐप के माध्यम से ले सकते हैं। 

यह ऐप आपको किसी भी ट्रेन के लोकेशन के बारे में बिल्कुल सटीक जानकारी देता है, इसके साथ ही यहां पर बहुत सारे unique फीचर्स भी दिए गए हैं, जो ट्रेन से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त करने में आप लोगों की सहायता कर सकता हैं। 

ट्रेन में यात्रा के दौरान यदि आपको नेटवर्क समस्या आती है, तो आप बिना नेटवर्क के भी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं और किसी भी स्टेशन के बीच की दूरी को भी देख सकते हैं।  

Live Train Location App Features 

  • ऐप की सहायता से आप खाना ऑर्डर कर सकते हैं। 
  • यहां पर आपको प्लेटफार्म नंबर चेक करने का फीचर भी दिया गया है। 
  • आप रेलवे वाईफाई को भी enable कर सकते हैं। 

Live Train Location App Details 

ऐप का नाम (App name) Live Train Location App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10L+
ऐप की साइज (App Size)17MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 2 हजार रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)11 अक्टूबर 2020  
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Synergy App Studio  
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

ट्रेन का वेटिंग टिकट कैसे चेक करें | रेलवे कन्फर्म टिकट कैसे चेक करें?

रेलवे कन्फर्म टिकट चेक करने के लिए आप IRCTC Rail Connect ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, कंफर्म टिकट चेक करने का पूरा प्रोसेस जानने के लिए नीचे बताएं गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले रेल कनेक्ट ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करने के पश्चात ओपन करें।
  • अब आपको ट्रेन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। 
  • उसके बाद आपके सामने PNR Enquiry का ऑप्शन खुल जाएगा, जिसमें आपको अपना 10 अंकों का पीएनआर नंबर डालना होगा।
  • उसके बाद आपके सामने टिकट की सारी जानकारी खुल जाएगी, जिससे आप यह पता लगा सकते हैं, कि आपका टिकट कंफर्म हुआ है अथवा नहीं।  

पीएनआर नंबर से ट्रेन टिकट कैसे चेक करें? 

पीएनआर नंबर चेक करने के लिए आप इस आर्टिकल में बताए गए ऐप्स में से किसी ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं, जहां पर आप अपना पीएनआर नंबर enter करके टिकट के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

लेकिन यदि आप बिना किसी ऐप की सहायता से टिकट चेक करना चाहते हैं, तो आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा। 

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में ब्राउज़र को ओपन कर लें। 
  • उसके बाद भारत सरकार की आधिकारिक वेबसाइट indianrail.gov.in पर विजिट करें। 
  • वहां पर आपको अपना पीएनआर नंबर enter करना होगा, जिसके बाद आपको आपके टिकट से जुड़ी हुई सभी डिटेल्स दिखाई देगी। 

निष्कर्ष | ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप | टिकट बुक करने वाला ऐप्स

इस आर्टिकल में आप लोगों को ट्रेन टिकट चेक करने वाला ऐप | Train Ticket Check Karne Wala Apps के बारे में जानकारी दी गई है, जिससे आप आसानी के साथ घर बैठे अपना टिकट चेक कर सकते है।

इसके अलावा पीएनआर नंबर से टिकट चेक करने के बारे में भी जानकारी दी गई है, हम आशा करते हैं, कि इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ट्रेन टिकट चेक करने के बारे में कोई दूसरा आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। 

Leave a Comment