क्या आप जानना चाहते हैं कि जावा को किस कंपनी ने विकसित किया था, यानि कि Javascript programming language को किस कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था?
इसके साथ ही हम आपको जाकर जानकारी देंगे कि हमें जावा की आवश्यकता क्यों है? सिर्फ इतना ही नहीं हम आपको जावा प्रोग्रामिंग भाषा को विकसित करने वाली कंपनी के बारे में भी काफी सारी जानकारी इस लेख के माध्यम से बताएंगे, ताकि आपको जावा लैंग्वेज का इतिहास अच्छे से समझ आ सके।
चलिए जानते हैं कि जावा को किस कंपनी के द्वारा विकसित किया गया था और इसमें कितना समय लगा?
जावा को किस कंपनी ने विकसित किया था?
जावा को Sun Microsystems Inc के द्वारा सन 1995 में बनाया गया था, जावा को इस कंपनी में काम करने वाले एक कर्मचारी जेम्स गोसलिंग ने प्रोजेक्ट के तौर पर इसे शुरू किया था और उन्होंने ही जावा के पहले संस्करण को विकसित किया।
शुरुवात में इसका नाम OAK रखा गया था, आप इस लेख के माध्यम से पढ़ सकते हैं कि जावा का पूरा नाम क्या है?
चलिए अब जावा प्रोग्रामिंग भाषा को विकसित करने वाली कंपनी के इतिहास पर भी चर्चा करते हैं।
Sun Microsystems Inc का इतिहास
चलिए इस कंपनी के बारे में थोड़ा बहुत जानकारी पर चर्चा करते हैं, जिसके द्वारा जावा के पहले संस्करण को विकसित किया गया। आपकी जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि सन माइक्रोसिस्टम्स एक अमेरिकी कंपनी है, जिसकी स्थापना सन 1982 में की गई थी और इसके संस्थापक विनोद घोसला, स्कॉट मैकनेली थे।
Sun microsystems से कंप्यूटर और कंप्यूटर आधारित हार्डवेयर तथा सॉफ्टवेयर की बिक्री करता था और इनके द्वारा प्रौद्योगिकी सेवाएं भी प्रदान की जाती थी।
सन माइक्रोसिस्टम्स के द्वारा सोलारिस ऑपरेटिंग सिस्टम और नेटवर्क के लिए फाइल सिस्टम भी बनाया गया और इसने RISC, UNIX, क्लाइंट और virtualized computing सहित अन्य कई प्रकार की टेक्नोलॉजी के विकास में महत्वपूर्ण योगदान दिया।
हालांकि इस कंपनी ने सबसे ज्यादा प्रसिद्धि जावा प्रोग्रामिंग भाषा का विकास करने की वजह से प्राप्त किया, हालांकि सन 2009 में इसे Oracle के द्वारा अधिग्रहित कर लिया गया।
हालांकि उसी वर्ष सन माइक्रोसिस्टम्स ने देरी की शिकायत करते हुए अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से बाहर कर दिया, और फिर सन 2010 में जनवरी के महीने में और Oracle Corporation ने सन माइक्रोसिस्टम्स को पूरी तरह से अधिग्रहित कर लिया।
सन माइक्रोसिस्टम्स का जावा से संबंध
जैसा कि हमने आपको बताया कि सन माइक्रोसिस्टम्स नामक कंपनी को जावा प्रोग्रामिंग भाषा के विकास कर्ता के रूप में जाना जाता है और जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की स्थापना जेम्स गोस्लिंग ने की थी, जिन्होंने 26 सालों तक सन माइक्रोसिस्टम्स कंपनी में काम किया था।
वर्ष 1982 में, जब जावा का पहला संस्करण लांच किया गया था, तब इसका नाम “OAK” रखा गया जोकि ओक के पेड़ से प्रेरित था, हालांकि बाद में इसका नाम बदलकर जावा कर दिया गया और तब से यह जावा के नाम से ही लोकप्रिय है।
सन माइक्रोसिस्टम्स को भी जावा के विकसित होने के साथ-साथ लोकप्रियता हासिल हुई; क्योंकि जैसे-जैसे जावा प्रोग्रामिंग भाषा को विकसित किया गया और इसकी लोकप्रियता बढ़ने के कारण इसका उपयोग बढ़ता गया, उसका फायदा सन माइक्रोसिस्टम्स को भी मिला।
जावा की लोकप्रियता बढ़ने के साथ इसका उपयोग भी व्यापक रूप से होने लगा और आज यह सर्वोत्तम प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है।
हमें जावा की से आवश्यकता क्यों है?
जावा सर्वोत्तम प्रोग्रामिंग भाषाओं में से एक है और इसलिए इस बात में कोई शक नहीं है कि जावा एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोग्रामिंग भाषा है।
जावा का उपयोग हेतु एप्लीकेशन बनाने के लिए किया जा सकता है, जो किसी कंप्यूटर पर चल सकता है या फिर किसी नेटवर्क में सर्वर और क्लाइंट में distributed किया जा सकता है।
इसका मतलब यह है कि आप इसका उपयोग आसानी से मोबाइल ऐप बनाने अथवा डेक्सटॉप पर एप्लीकेशन चलाने के लिए कर सकते हैं, जो विभिन्न प्रकार के ऑपरेटिंग सिस्टम और सर्वर का उपयोग करते हैं।
जावा हमारे लिए कितनी आवश्यक है यह आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते हैं कि जितने भी बड़ी-बड़ी सॉफ्टवेयर बेस्ड कंपनियां हैं, जैसे Netflix, Spotify, Uber आदि सभी जावा का उपयोग करते हैं।
जावा का मूल निर्माता कौन है?
जावा का मूल निर्माता जेम्स गोस्लिंग हैं, जो सन माइक्रोसिस्टम्स में कर्मचारी थे और वर्तमान में यह कंपनी और Oracle Corporation के द्वारा खरीद ली गई है।
जावा प्रोग्रामिंग भाषा का पहला संस्करण कब जारी किया गया था?
जावा प्रोग्रामिंग भाषा का पहला संस्करण 23 जनवरी 1996 को जारी किया गया था, जिसे जावा 1 के नाम से भी जाना जाता है।
1990 के दशक में जावा को किसने विकसित किया था?
1990 के दशक में जावा को पहली बार जेम्स गोस्लिंग और उनकी टीम ने सन माइक्रोसिस्टम्स में विकसित किया था, जो वर्तमान में ऑरेकल कारपोरेशन के स्वामित्व में है।
इस भाषा को स्वतंत्र प्रोग्रामिंग भाषा बनाने के लक्ष्य के साथ डिजाइन किया गया था, जिसका उपयोग इंटरएक्टिव टेलीविजन और अन्य उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के विकास के लिए किया जा सके।
जावा कौन से देश की कंपनी है?
Java को विकसित करने वाली और वर्तमान में इसका मालिकाना हक रखने वाली दोनों ही कंपनियां मूल रूप से अमेरिका की है, इसलिए हम इसे यह अमेरिका की कंपनी मान सकते हैं।
जावा को विकसित करने वाली कंपनी सन माइक्रोसिस्टम है जो कि अमेरिका की है और वर्तमान में जिस कंपनी के पास इसका मालिकाना हक है, वह Oracle Corporation है और यह भी अमेरिका की ही है।
जावा किस प्रकार की प्रोग्रामिंग भाषा है?
जावा प्रोग्रामिंग भाषा, सामान्य उद्देश्य, Strongly Typed, Concurrent तथा class based object oriented प्रोग्रामिंग भाषा है।
इसे भी पढ़े:
- जावा का पूरा नाम क्या है (Java Full Form)
- जानिए जावा का अविष्कार किसने किया था?
- जावा को किस कंपनी ने विकसित किया था?
- जावास्क्रिप्ट का आविष्कार किसने किया था?
- जावास्क्रिप्ट सबसे अच्छी प्रोग्रामिंग भाषा क्यों है?
- सी प्लस प्लस क्या है? (C Plus Plus Kya Hai)
- जानिए पायथन का आविष्कार किसने किया था?
- एचटीएमएल प्रोग्रामिंग भाषा क्या है (HTML Kya Hai)
- क्या कोटलिन सबसे अच्छी भाषा है? (कोटलिन क्यों सीखें)
निष्कर्ष – जावा को किस कंपनी ने विकसित किया था?
इस लेख में आपने जाना कि जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को किस कंपनी ने विकसित किया था और साथ ही यह भी समझा कि हमें जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की आवश्यकता क्यों है?
हम आशा करते हैं कि हमारा यह लेख पढ़ने के पश्चात आप जावा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के जनक और उसके इतिहास रूबरू हो चुके होंग, अगर आपको हमारा यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।