5+ बेस्ट एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | Android Phone Ko iPhone Banane Wala Apps Download 

5+ आईफोन बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें | iPhone Banane Wala Apps Download 

इस लेख में आपके लिए ऐसे मोबाइल ऐप्स के बारे में बताया गया है, जिनका उपयोग करते आप अपने android फोन को iphone की तरह बना सकते हैं। 

जब आप हमारे द्वारा बताए गए बेहतरीन मोबाइल ऐप्स का उपयोग अपने एंड्रॉयड फोन में करेंगे, तो उसकी डिजाइन पूरी तरह से iphone के जैसी हो जायेगी।

चलिए फिर android फोन को iphone बनाने वाला ऐप कौन सा है और उसे डाउनलोड कैसे करे, इस पर चर्चा करें। 

एंड्रॉयड को आईफोन बनाने वाला ऐप | iPhone Banane Wala Apps

5+ एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | Android Phone Ko iPhone Banane Wala Apps Download 

आईफोन एक ब्रांड मोबाइल है और आईफोन खरीदने की चाहत तो सभी लोगों की होती है, लेकिन आम लोगों के पास इतना बजट नहीं होता है, कि वह आईफोन जैसा महंगा फोन खरीद सके, इसीलिए लोगों की आईफोन खरीदने की ख्वाहिश अधूरी रह जाती है। 

लेकिन आजकल बाजार में बहुत सारे ऐसे ऐप्स आ गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने एंड्रॉयड फोन को ही आईफोन में बदल सकते हैं। 

इन ऐप्स में दिए गए थीम्स का इस्तेमाल करने पर आपका मोबाइल फोन बिल्कुल आईफोन की तरह दिखाई देगा। 

तो आज इस आर्टिकल में हम आपको आईफोन बनाने वाला ऐप्स (iPhone Banane Wala Apps) के बारे में विस्तार से जानकारी देंगे, तो आप इस लेख में अंत तक हमारे साथ बने रहिए।

Android Phone Ko iPhone Banane Wala App Download | आईफोन लॉन्चर एप 

जिन ऐप्स के बारे में हम आपको इस लेख में जानकारी देंगे, वह लॉन्चर ऐप्स है। लॉन्चर ऐप ऐसे ऐप्स होते हैं, जिसमें आपको आईफोन जैसा थीम मिलता हैं, जिससे आपके होम स्क्रीन का इंटरफेस बिल्कुल आईफोन के जैसा हो जाएगा। 

तो आइए अब साल बेस्ट आईफोन बनाने वाला ऐप (iPhone Banane Wala Apps) के बारे में जानते है। 

#1. Control Centre IOS 15 

#1. Control Centre IOS 15 

Control Centre IOS 15 ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने मोबाइल फोन के Camera, Clock, Recording Screen तथा मोबाइल फोन की अन्य दूसरी सेटिंग को iOS X, iOS XS में बदल सकते है। 

Control Centre IOS 15 ऐप में आपको Instant access मिलता है, जिससे आप मोबाइल फोन के कलर, वाइब्रेशन तथा पोजीशन को अपने मुताबिक कस्टमाइज कर सकते हैं।  

थीम में बदलाव करने के बाद आप aeroplane mode का इस्तेमाल करके अपने फोन के ब्लूटूथ, वाईफाई तथा मोबाइल डाटा को बंद कर सकते हैं, इसके अलावा आप Portrait Orientation Lock लगा सकते है, जिससे जब आप अपनी स्क्रीन को मूव करेंगे, तो आपकी स्क्रीन rotate हो जाएगी।

Control Centre IOS 15 काफी अच्छा ऐप है और 5 करोड़ से भी अधिक लोग इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं तथा इस ऐप को आप 5MB से भी कम में डाउनलोड कर सकते हैं। 

Control Centre IOS 15 Features 

  • आप अपने मोबाइल फोन में Transparent background लगा सकते हैं।
  • यहां पर आपको Handle Settings का ऑप्शन मिलता है, जिससे आप फोन की सभी सेटिंग को मैनेज कर सकते है। 
  • आप Swipe up and down करके होम स्क्रीन पर आ सकते हैं।
  • यहां पर आप अपनी स्क्रीन को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं तथा स्क्रीनशॉट को capture कर सकते हैं। 

Control Centre IOS 15 App Details 

ऐप का नाम (App name) Control Centre IOS 15 App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 5 Cr+
ऐप की साइज (App Size)4.7MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 16 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 4.1 and up
रिलीज डेट (Released Date)14 जूलाई 2017
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)LuuTinh Developer 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now

#2. Phone 15 Launcher, OS 17 

#2. Phone 15 Launcher, OS 17 

Phone 15 Launcher ऐप का इस्तेमाल करके आप अपने फोन को स्टाइलिश और कलरफुल बना सकते हैं, जिससे आपका फोन बिल्कुल आईफोन की तरह दिखाई देगा।

Phone 15 Launcher ऐप के थीम पर आप Passcode और Password लगा सकते है तथा एक सुंदर वॉलपेपर लगा सकते हैं, जिससे आपका होम स्क्रीन काफी अच्छा दिखाई देगा। 

आप अपने Favourite Contacts को अपने फोन के होम स्क्रीन पर लगा सकते हैं तथा Weather report को अपने होम स्क्रीन पर सेट कर सकते हैं, इसके साथ ही आप एक नया फोल्डर क्रिएट कर सकते हैं, जिसमें आप एक साथ कई सारे ऐप्स को रख सकते हैं। 

Phone 15 Launcher ऐप गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, जहां पर इस ऐप को 4.5 की रेटिंग प्राप्त हो चुकी है तथा इस ऐप को इस्तेमाल करने वालों की संख्या 10 करोड़ के पार पहुंच गई है।  

Phone 15 Launcher Features 

  • यहां पर आपको 30 से भी अधिक वॉलपेपर इमेज मिलता है।
  • होम स्क्रीन पर आपको सर्च बार मिलता है, जिससे आप किसी भी ऐप को सर्च कर सकते हैं। 
  • आप Custom lock screen लगा सकते है।

Phone 15 Launcher App Details 

ऐप का नाम (App name) Phone 15 Launcher App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+
ऐप की साइज (App Size)33MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 10 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)3 नवम्बर 2017
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)SaS Developer 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#3. Launcher ios 16 

JF6iK 865C 9rEyzCyfcrIshTTH9hhq2xf gdB1h4SA4RYLBMLPOB76gwF 9vnvvz

Launcher ios 16 आईफोन जैसा थीम देने के लिए सबसे अच्छा ऐप माना जाता है, इस ऐप का इस्तेमाल करने के पश्चात, आपको बिल्कुल आईफोन जैसा अनुभव प्राप्त होगा।

आप अपने होम स्क्रीन पर विभिन्न प्रकार के लॉक लगा सकते हैं, इसके अलावा आप launcher ios 16 ऐप में दिए गए control panel का इस्तेमाल करके आसानी के साथ अपने डिवाइस को access कर सकते हैं। 

Launcher ios 16 ऐप में assistive touch का फीचर दिया गया है, जिससे आप एंड्रॉयड स्क्रीन के राइट साइड में virtual home button क्रिएट कर सकते है और अपने पसंदीदा ऐप को मैनेज कर सकते हैं। 

Launcher ios 16 ऐप को पिछले साल यानी साल 2023 में ही लॉन्च किया गया था और अब तक 10 लाख से भी अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। 

Launcher ios 16 Features 

  • आप अपने icon shape को कस्टमाइज कर सकते है। 
  • आप अपने स्क्रीन पर widgets को ऐड कर सकते है।
  • आप लॉक स्क्रीन लगाकर अपने फोन को सुरक्षित रख सकते हैं।
  • आप Assistive Touch Widget में अपने पसंदीदा चीज को रख सकते हैं। 

Launcher ios 16 App Details 

ऐप का नाम (App name) Launcher ios 16 App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10L+
ऐप की साइज (App Size)19MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.1 रेटिंग और 3 हजार रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)10 फरवरी 2023
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Launcher ios 16 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#4. iOS Launcher – ios Themes 

6NLXLvbIJJ9mqq8jBUm0gyHF4SEvutcNbMYMOZtUi2Z5KtZJ0LD4yFvhVWIipOZU 22w YNQYFScjdbZsz9Pjgc5VCOeTu2PTXGAMSc7wk5ff0FAVDS4Yy7dUJsH88QLwiG4clsXor0wbIWqgYCH2IE

iOS Launcher में आपको शानदार थीम मिलता है, जिसमें आपको नोटिफिकेशन पैनल, फोन कंट्रोल पैनल मिलता है, जो बिल्कुल आईफोन की तरह दिखाई देता है।

यहां पर HD Wallpaper मिलता है, जो आपकी फोन की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है। इस ऐप को किसी भी फोन में इस्तेमाल किया जा सकता है।

iOS Launcher ऐप में आईफोन के जैसे icons मिलते हैं तथा इसमें Sleek Quick Setting मिलता है, जिससे आप फोन में अपने आवश्यकता अनुसार बदलाव कर सकते हैं। 

iOS Launcher थीम को फ्री में डाउनलोड किया जा सकता है, लेकिन यदि आप अधिक आकर्षक फीचर्स चाहते हैं, तो आप इसका प्रीमियम प्लान भी ले सकते हैं। 

iOS Launcher App Features 

  • आप अपने पसंदीदा ऐप्स को मोबाइल फोन के होम स्क्रीन पर रख सकते हैं।
  • आप होम स्क्रीन पर Passcode क्रिएट कर सकते है।
  • iOS Launcher ऐप के होम स्क्रीन में सर्च बार का ऑप्शन मौजूद है। 

iOS Launcher App Details 

ऐप का नाम (App name) iOS Launcher App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10L+
ऐप की साइज (App Size)24MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.3 रेटिंग और 26 हजार रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)7 जनवरी 2023
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Cards 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now 

#5. Launcher ios 17 

nYpobUXLYED iKiChRypaXgIsvOON PFPj9hDPGPQQV0gW9TIZERDf8k0QzQPmEhfwg6MHB8VHLR f9qGGSb0x8AX YvrJQWihZoMeVoxU25LzUVnAHvQjchEyVxE7 0bHCdSn9OMsdTir2KecclPfI

Launcher ios 17 आपके एंड्राइड मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम का एक नया स्टैंडर्ड सेट कर सकता है और आपका फोन पहले से बेहतर बना सकता है। इस लॉन्चर ऐप का इस्तेमाल करने के पश्चात, आपका फोन आकर्षक दिखाई देगा। 

Launcher ios 17 ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल फोन के कैमरा को एक्सेस करने की परमिशन देनी होगी, इसके अलावा आप लोगों को accessibility permission देना होगा, जिससे यह ऐप alarm, music, weather नोटिफिकेशन को ट्रैक कर सकें। 

Launcher ios 17 ऐप से आप अपने वॉलपेपर को बदल सकते हैं, जिससे आपका फोन बिल्कुल आईफोन की तरह दिखाई पड़ेगा‌। अब तक 10 मिलियन से भी अधिक लोग इस ऐप को डाउनलोड कर चुके हैं। 

Launcher ios 17 App Features 

  • यहां पर आप customize widgets सेट कर सकते हैं।
  • आप होम स्क्रीन पर Music Player सेट कर सकते हैं।
  • Launcher ios 17 ऐप में Help Support भी मिलता है। 

Launcher ios 17 App Details 

ऐप का नाम (App name) Launcher ios 17 App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1 CR+
ऐप की साइज (App Size)34MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.1 रेटिंग और 4 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 6.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)19 मई 2020
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Apps Genz 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now 

एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने वाला ऐप कौन सा है? 

यदि आप अपने एंड्रॉयड फोन के थीम को आईफोन में परिवर्तित करना चाहते हैं, तो Control Centre IOS 15 ऐप आपके लिए सबसे बेस्ट ऐप हो सकता है।

क्योंकि इस ऐप का यूजर इंटरफेस काफी साधारण है तथा इसका थीम भी काफी जबरदस्त है। इस ऐप में customized features दिया गया है, जिससे आप अधिक से अधिक ऐप्स को कस्टमाइज कर सकते हैं तथा एक आकर्षक वॉलपेपर का भी चुनाव कर सकते हैं। 

इसके अलावा भी बहुत सारे ऐसे ऐप प्ले स्टोर पर मौजूद है, जो आपके एंड्रॉयड फोन को आईफोन में बदल सकते हैं, आप अपनी पसंद तथा आवश्यकता के अनुसार किसी ऐप का चुनाव कर सकते हैं। 

महत्वपूर्ण बिंदु: इस ऐप का इस्तेमाल करने के लिए आपका एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम काफी अच्छा होना चाहिए, तभी यह ऐप आपके मोबाइल फोन में बेहतर ढंग से कार्य कर सकेगा, अन्यथा आपको कठिनाई भी हो सकती है‌। 

एंड्रॉयड को आईफोन बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | iPhone Banane Wala App Download 

आईफोन बनाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर से आसानी से डाउनलोड किया जा सकता है, इस लेख में जिन ऐप्स के बारे में आपको जानकारी दी गई है, वह सभी ऐप्स गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है।

तो आइए अब आईफोन बनाने वाले ऐप्स को डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में विस्तार से जानते हैं।

  • सर्वप्रथम गूगल प्ले स्टोर को मोबाइल फोन में open करें।
  • अब आप आईफोन बनाने वाले ऐप का नाम सर्च करें। 
  • सर्च करने के बाद, आपको उस ऐप का icon प्रदर्शित होगा, उस पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आप Install वाले बटन पर क्लिक करके कुछ समय तक प्रतीक्षा करें।
  • अब यह ऐप आपके मोबाइल फोन में इंस्टॉल हो जाएगा, इसके बाद आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।

FAQs – Android Phone Ko iPhone Banane Wala App Kaun Sa Hai?  

अब तक इस लेख को पढ़ने के पश्चात, आपको आईफोन बनाने वाले ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी होगी, तो आइए अब इससे जुड़े हुए कुछ सवालों को भी देखते हैं। 

#1. मैं अपने एंड्रॉयड फोन को आईफोन में कैसे बदल सकता हूं? 

एंड्रॉयड फोन को आईफोन में बदलने के लिए आपको लॉन्चर ऐप्स का इस्तेमाल करना होगा, जिसमें आपको customizable themes मिलता है, जिससे आप अपने मोबाइल को आईफोन के अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। 

#2. क्या एंड्रॉयड फोन के लिए लॉन्चर ऐप है? 

जी, हॉ एंड्रॉयड फोन के लिए बहुत सारे लॉन्चर ऐप्स प्ले स्टोर पर उपलब्ध है, आप Launcher ios 17, Launcher ios 16 जैसे लॉन्चर ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

#3. क्या लॉन्चर ऐप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है? 

वैसे तो लॉन्चर ऐप्स का इस्तेमाल करना सुरक्षित है, लेकिन किसी भी ऐप का इस्तेमाल करने से पहले आपको उस ऐप की प्राइवेसी पॉलिसी को ध्यानपूर्वक पढ़ना चाहिए, उसके पश्चात उस ऐप का इस्तेमाल करना चाहिए। 

#4. क्या लॉन्चर ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए पैसे देने होंगे? 

वैसे तो लॉन्चर ऐप्स का इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता नहीं है, लेकिन कुछ ऐप्स में अधिक फीचर्स का लाभ उठाने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेना पड़ेगा। 

निष्कर्ष | एंड्रॉयड फोन को आईफोन बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें

इस आर्टिकल में हमने आपको आईफोन बनाने वाला ऐप (Iphone Banane Wala Apps) के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी है, इसके साथ ही हमने इन ऐप्स को डाउनलोड करने का स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस भी बताया है। 

जिन ऐप्स के बारे में हमने आपको जानकारी दी है, उन ऐप्स को प्ले स्टोर पर काफी अच्छी रेटिंग मिली है तथा लोगों ने भी उसके बारे में अच्छा रिव्यू दिया है। 

तो हमें पूरी उम्मीद है, कि आपको आईफोन बनाने वाले ऐप से संबंधित पूरी जानकारी प्राप्त हुई होगी। 

Leave a Comment