5+ स्पीकर वॉल्यूम बूस्टर एप | मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड

वॉल्यूम बूस्टर एप | स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स | मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड | मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं | स्पीकर की आवाज बढ़ाने का तरीका | Speaker Ki Awaz Badhane Ke Liye App 

नमस्कार दोस्तों, आजकल हर किसी के पास मोबाइल है और हर व्यक्ति अपने मोबाइल से गाने सुनता रहता है। लेकिन कई लोगों को धीमी आवाज में गाने सुनना पसंद नहीं होता है या कोई गाना धीमी आवाज में होता है, तो इस समस्या को लोग सुलझाना चाहते हैं।

इसीलिए आज हम आपको स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने वाला एप्स यानी हम वॉल्यूम बूस्टर एप के बारे में जानकारी देने वाले हैं। अगर आपको भी गाने धीमी आवाज में सुनना पसंद नहीं है, तो आर्टिकल को पूरा पढ़ें।

आज इस लेख में स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने का तरीका जानने के बाद आप भी ज्यादा आवाज में गाने सुन सकते हैं। तो चलिए शुरू करते है आज का आर्टिकल।

5 बेस्ट वॉल्यूम बूस्टर एप | मोबाइल स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स

वॉल्यूम बूस्टर एप | स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स | मोबाइल की आवाज बढ़ाने वाला ऐप डाउनलोड | मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं | स्पीकर की आवाज बढ़ाने का तरीका | Speaker Ki Awaz Badhane Ke Liye App 

तो दोस्तों, आज आप यहां पर स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स के बारे में जानने आए है, तो आपको कुछ अच्छे ऐप्स के बारे में ही जानकारी देंगे। कुछ अच्छे ऐप जो Speaker Ki Awaz Badhane Ke Liye के लिए मदद करेंगे, जो कुछ निम्नलिखित है। 

आप इन ऐप्स को डाउनलोड करके आसानी से अपने गानों या ऑडियो की आवाज को तेज करके एन्जॉय कर सकते है। 

#1: Volume Booster (स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला ऐप) 

#1: Volume Booster - स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला ऐप 

Volume Booster App हमारी लिस्ट में पहले नंबर पर है। अगर आपको अच्छा स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला ऐप चाहिए तो आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस ऐप में साउंड से जुड़े कई अन्य फीचर भी है, जो आपको काफी पसंद आएंगे।

एक और बात इस ऐप में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का भी थोड़ा इस्तेमाल हुआ है, जिससे आपके ऑडियो की आवाज अच्छे से बूस्ट होती है। इसमें गानों की आवाज तेज करना काफी आसान भी है।

ऐप को इंस्टॉल करने के बाद आपको कुछ जरूरी परमिशन देनी होगी, फिर अपने गाने को सेलेक्ट करके उसकी आवाज में कई बदलाव कर सकते है।

आप चाहे तो Bass, Audio Boost, Treble आदि जैसे अन्य चीजों को भी सही से एडजस्ट कर सकते है। इस ऐप में AI-Powered Equalizer का भी फीचर है, जो अपने आप आपके गाने की आवाज को सही से बूस्ट कर देता है।

Volume Booster App की विशेषताएं

  • इस ऐप ऐसा डिजाइन किया गया है, आप आसानी से इसका इस्तेमाल कर सकते है।
  • अपने ऑडियो एक्सपीरिएंस को Volume Control Widgets की मदद से अच्छा कर सकते है।
  • यह ऐप एकदम सुरक्षित है, आपकी डिवाइस सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है।
  • आप अपने गानों को Pop, Rock, Jazz आदि में बदल सकते है, यह बहुत अच्छा फीचर है।
  • आप चाहे तो अलग-अलग फ्रीक्वेंसी पर भी गाना बजाकर एडिट कर सकते है।

Volume Booster App Details

ऐप का नाम (App Name)वॉल्यूम बूस्टर ऐप (Volume Booster – AI Equalizer)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1 Lakh+ (एक लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)7 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 1 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्राइड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरVolume Booster – AI Equalizer
रिलीज डेट (Released On)9 अप्रैल 2023 
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#2: Volume Booster – वॉल्यूम बूस्टर एप

#2: Volume Booster - वॉल्यूम बूस्टर एप

इस वॉल्यूम बूस्टर एप का नाम भी Volume Booster है, यह भी एक अच्छा आवाज़ बढ़ाने वाला ऐप है। इसका ऐप का इस्तेमाल करके आप ऑडियो की साउंड को 200% तक तेज कर सकते हैं।

Volume Booster App में आप कैसे भी ऑडियो को बूस्ट कर सकते है। जैसे आप ऑॅडियोबुक्स, गेमिंग, गानों, वीडियो आदि में आवाज को तेज कर पाएंगे। इस ऐप से ऑडियो क्वालिटी भी खराब नहीं होती है।

चाहे हेडफोन हो या स्पीकर हो, यह ऐप अच्छे से ऑडियो क्वालिटी को मैंटेन रखता है और तेज करता है। इस ऐप में आपको कुल 10 Band Equalizer और 20 से भी ज्यादा Preset Effect भी मिलते है।

आप इस ऐप का इस्तेमाल बैकग्राउंड में या लॉक स्क्रीन होने पर भी अच्छे से यूज कर सकते हैं। इसलिए आप इस Speaker Ki Awaz Badhane Wala App को यूज करके अपने डिवाइस के ऑडियो एक्सपीरिएंस को और भी बेहतर बनाए। 

Volume Booster App की विशेषताएं

  • इस ऐप की मदद से आप अपने System Volume जैसे अलार्म, रिंगटोन आदि को भी अच्छा बना सकते हैं।
  • इस ऐप में म्यूजिक प्ले कंट्रोल भी अच्छे मिलते हैं, जो कि काफी अच्छी बात है।
  • सिंपल और स्टाइलिश यूजर इंटरफेस होने के कारण कोई भी आसानी से इस ऐप का यूज करके स्पीकर की आवाज को तेज कर सकता है।
  • इसमें अच्छा Bass booster और शानदार 3D Virtualizer Effect भी देखने को मिलता है।
  • बिना साउंड क्वालिटी को खराब किए यह ऐप अच्छा काम करता है।

Volume Booster App Details

ऐप का नाम (App Name)वॉल्यूम बूस्टर – साउंड बूस्टर (Volume Booster – Sound Booster) 
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)5 Lakh+ (50 लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)9 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.7+ स्टार रेटिंग और 2 लाख से ज्यादा रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपर Simple Design Limited
रिलीज डेट (Released On)24 दिसंबर 2021 
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#3: Volume Booster – बेस्ट वॉल्यूम बूस्टर ऐप 

#3: Volume Booster - बेस्ट वॉल्यूम बूस्टर ऐप 

इसका नाम भी Volume Booster App ही है। लेकिन इनको डाउनलोड करने के लिए लिंक सारणी में दिया गया है, इसलिए इनके नाम को लेकर आप ज्यादा कंफ्यूज ना हो। 

वॉल्यूम बूस्टर एप की सूची में इस ऐप का नाम भी शामिल है, क्योंकि इस ऐप में भी बाकी ऐप्स की तरह काफी अच्छे फीचर मिलते हैं। 

इसकी मदद से आप अपने Phone System, Headphone, Speaker आदि की आवाज को और भी लाउड बना सकते हैं। इस ऐप से आप किसी भी ऑडियो को 200% तक लाउड कर सकते हैं।

इस ऐप का मानना है कि हमारे इस ऐप को यूज करके आपको मिनी स्पीकर जैसा फील आएगा। सिंपल और अच्छे से समझ में आए, इस तरह से इस ऐप को बनाया गया है। 

अगर आपको Stereo Surround Sound Effect पसंद है, तो वो भी इस ऐप में उपलब्ध है। इस ऐप से आप म्यूजिक, वीडियो, अलार्म, रिंगटोन, गेम्स, ऑडियोबुक्स आदि की आवाज को तेज कर सकते हैं।

Volume Booster App की विशेषताएं

  • इस ऐप से आप ऑडियो में कई बदलाव कर सकते हैं, लेकिन आपकी ऑडियो क्वालिटी हमेशा अच्छी रहेगी।
  • बैकग्राउंड में या लॉक स्क्रीन होने पर भी यह ऐप एक्टिव रहता है, जिससे गाने बजाने में आसानी होगी।
  • इस ऐप को Notification Bar या Widget की मदद से भी कंट्रोल कर सकते हैं।
  • अच्छे साउंड इफेक्ट और क्वालिटी के साथ आप वॉल्यूम बूस्टर एप का उसे कर सकते हैं।

Volume Booster App Details

ऐप का नाम (App Name)वॉल्यूम बूस्टर – साउंड बूस्टर (Volume Booster – Sound Booster) 
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10 Lakh+ (दस लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)12 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.7+ स्टार रेटिंग और 64 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपर360 Tool
रिलीज डेट (Released On)6 फरवरी 2023
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं? (Speaker Ki Awaz Kaise Badhaye)

अगर आपको अपने गानों या अन्य ऑडियो को तेज आवाज में सुनना पसंद है, तो आपको Speaker Ki Awaz Badhane Wala App का यूज करना चाहिए। कुछ अच्छे और ज्यादा फीचर वाले ऐप्स के बारे में हमने बताया है।

आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके स्पीकर की आवाज को तेज कर सकते है। इसके अलावा आप कुछ ऐसी वेबसाइट का भी यूज कर सकते है, जो आवाज को तेज कर सकते है।

Audiotrimmer, Mp3louder, Mp3cut, Audioalter, Volumebooster आदि जैसी वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते है। इन वेबसाइट्स की मदद से ऑडियो की आवाज को तेज या कम आसानी से कर सकते है।

FAQs – वॉल्यूम बूस्टर एप | मोबाइल स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स

आज आपने वॉल्यूम बूस्टर ऐप के बारे में जरूरी जानकारी की अच्छे से समझा है, इसके बारे में कुछ अच्छे प्रश्न भी नीचे दिए गए है, जिन्हें आप पढ़ सकते है।

#1: फोन का वॉल्यूम ज्यादा कैसे करें?

फोन का वॉल्यूम ज्यादा करने के लिए प्ले स्टोर पर दिए गए कई Volume Booster App का यूज कर सकते है। आप चाहे तो किसी वॉल्यूम बूस्टर वेबसाइट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको और भी ज्यादा आवाज में सुनना है, तो अपने फोन को किसी बड़े स्पीकर से कनेक्ट कर सकते है। इससे आप बिना ऐप का यूज किए आवाज को तेज कर सकते है।

#2: मोबाइल की आवाज कम क्यों हो जाती है?

पुरानी टेक्नोलॉजी वाले मोबाइल में स्पीकर छोटे दिए जाते थे तथा वे भी ज्यादा अच्छे से काम नहीं करते थे। कई मोबाइल में ऑडियो क्वालिटी पर ज्यादा ध्यान नहीं दिया जाता है, जिसकी वजह से आवाज कम हो जाती है।

इसके अलावा भी कई कारण हो सकते हैं, जैसे आपके मोबाइल के स्पीकर में गंदगी हो या स्पीकर में कोई डैमेज हो गया हो। इसका समाधान करके आप मोबाइल की आवाज को तेज कर सकते हैं।

निष्कर्ष | मोबाइल स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स डाउनलोड करें

तो दोस्तों आपको हमारे द्वारा बताई गई इन्फॉर्मेशन जिसमें स्पीकर की आवाज बढ़ाने वाला एप्स के बारे में बताया है, यह आपको काफी अच्छा लगा होगा।

इस लेख में आपको वॉल्यूम बूस्टर एप, स्पीकर की आवाज़ बढ़ाने का तरीका, मोबाइल स्पीकर की आवाज कैसे बढ़ाएं, Speaker Ki Awaz Badhane Wala App के बारे में पूरी जानकारी दी है।

अगर आपको यह सब पसंद आया है, तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करना। 

Leave a Comment