फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स (Free Fire Mein Awaz Badalne Wala Apps)

फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स | फ्री फायर में आवाज कैसे बदले | फ्री फायर में आवाज चेंज करने वाला ऐप | Free Fire Mein Awaz Kaise Change Karte Hain | Free Fire Mein Awaz Change Karne Wala Apps के बारे में सारी जानकारी पढ़ें। 

हेलो दोस्तों, आजकल फ्री फायर और पबजी जैसे गेम का प्रचलन काफी बढ़ रहा है। लाखों लोग इन गेम को खेलना पसंद करते हैं और इन गेम में कुछ नए फीचर भी चाहते हैं। क्या आप भी फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स लिखकर गूगल पर सर्च करते हैं?

आपकी इस समस्या का समाधान लेकर हम आज यह आर्टिकल लिख रहे हैं, क्योंकि हम आज फ्री फायर में आवाज चेंज करने वाला ऐप के बारे में सब कुछ जानने वाले हैं।

इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ने के बाद आपके सवाल फ्री फायर में आवाज कैसे बदले, इसका एकदम सही जवाब मिल जाएगा। तो चलिए इन ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी जानते हैं।

फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स (Free Fire Mein Awaz Badalne Wala Apps)

अगर आप भी फ्री फायर में आवाज बदल कर अपने दोस्तों के सामने स्मार्ट दिखाना चाहते हैं, तो हमारे द्वारा बताए गए इन ऐप्स का इस्तेमाल करें। 

आज हम जिन फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स के बारे में बात करने वाले हैं, वे ऐप एकदम सही और सुरक्षित है। इन ऐप्सप से रिलेटेड सारी जानकारी का वर्णन नीचे किया गया है।

#1: VoiceFX – फ्री फायर में आवाज बदलने वाला ऐप

o6SpNCxgCjczRrTD9j rhM2uStrXwtU0UOt2bTrv1A8pZCRyEf6ez2CLGpLCYkIBpEc9VzIGbep9xwS

यह एक फ्री फायर में आवाज बदलने वाला ऐप है, जिसका नाम VoiceFX App है। इस ऐप की मदद से आप कई तरह से आवाज बदल सकते है और यह काम बिल्कुल आसान है। 

पहले तो यह जानिए कि आप यहां पर पुरुष, महिला, रोबोट, बच्चे, एलियन, मॉन्स्टर, ऑटो ट्यून, धीरे, तेज आदि तरह से आवाज बदल सकते हैं। कई गेमर भी इस ऐप का इस्तेमाल करके फ्री फायर में आवाज बदलते है।

इस ऐप का Free Fire Mein Awaz Badalne Wala App के रूप में कैसे करना है, चलिए यह भी बताते है। सबसे पहले इस ऐप को डाउनलोड कर लेना है और इसकी सारी वॉइस को आप एक बार चैक कर लेना।

फ्री फायर खेलते समय आपको अपने फोन के नोटिफिकेशन पैनल को नीचे की ओर स्लाइड करें यानी नीचे खींचे। वहां से आप अपनी वॉइस को चेंज करके फ्री फायर खेलते समय आवाज बदल सकते है।

VoiceFX App की विशेषताएं

  • इस ऐप में Live Voice Playback का भी ऑप्शन मिलता है, जिसे आप कई तरीकों से यूज कर सकते हैं।
  • बदली गई आवाज को आप आसानी से Save और Share भी कर सकते हैं।
  • VoiceFX App में कई तरह के वॉइस इफेक्ट भी मिलते हैं, जिससे आपकी वॉइस काफी हद तक बदल जाती है।
  • आप अपनी आवाज के अलावा अपने फोन के अन्य ऑडियो या गानों की आवाज भी आसानी से बदल सकते हैं।
  • बदली गई आवाज को आप कॉल रिंगटोन या नोटिफिकेशन रिंगटोन भी रख सकते हैं।

VoiceFX App Details

ऐप का नाम (App Name)वॉइस एफएक्स ऐप (VoiceFX – Voice Changer With V)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1Cr+ (एक करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)14 एमबी
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 1.2 लाख से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 4.4 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरMOBZAPP
रिलीज डेट (Released On)6 नवंबर 2022
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#2: Voice Changer With Effects – फ्री फायर में आवाज चेंज करने वाला ऐप

lffc25REE JOrXEDRhLRQfZrBKED9EFSMimdYQSucuHrkz3sJF0J2Zsd14mSre e9CeLNODqF0BJF qDExkOtbzAxQHHmsU5sfC47sRy2T4CBGL06YSzUl44jMB2GG7d gP M7Qk2S5DrUToqXcu8Zs

अगर आपके मन में बार-बार यही सवाल आ रहा है कि फ्री फायर में आवाज कैसे बदलें, तो अब इस ऐप के बारे में जानिए। इस ऐप का नाम Voice Changer With Effects App है‌।

अगर आप बहुत ही ज्यादा फ्री फायर गेम खेलते हैं और गेम खेलते समय अपनी आवाज बदलकर दोस्तों के साथ मजाक करना है, तो यह ऐप आपके लिए ही है।

इस ऐप को डाउनलोड करे और ओपन करें। अब आपको मोबाइल स्क्रीन पर एक माइक दिखाई देगा, यूज पर क्लिक कीजिए। अब अपनी आवाज को रिकॉर्ड करें और अलग-अलग इफेक्ट्स के साथ बदलें।

अब जिस भी इफेक्ट के साथ आपको आवाज अच्छी लगे, उसे सेव करके अपने वीडियो में लगा सकते है। इस तरह आप भी फ्री फायर में आवाज बदलने के लिए इस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Voice Changer With Effects App की विशेषताएं

  • इस ऐप में हीलियम, रोबोट, मॉन्स्टर, एलियन, विलेन, डेविल आदि जैसे 50 से ज्यादा Voice Effects मिलते है।
  • अपनी आवाज को आसानी से रिकॉर्ड करके उसे बाद में सेव भी कर सकते है।
  • एक और बात आप इस ऐप में Text से Voice भी बना सकते है।
  • अपनी बदली गई आवाज की ऑडियो क्वालिटी को आसानी से एडजस्ट कर सकते हैं।
  • अपनी आवाज को रिकॉर्ड करने के बाद  रिंगटोन या नोटिफिकेशन रिंगटोन के रूप में सेट कर सकते हैं।
  • यहां से आप अपनी वॉइस को शेयर भी कर सकते है।

Voice Changer With Effects App Details

ऐप का नाम (App Name)वॉइस चेंजर विथ इफेक्ट्स (Voice Changer With Effects) 
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)10Cr+ (दस करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)8 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 10 लाख रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 4.4 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरBaviux
रिलीज डेट (Released On)26 मई 2014
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#3: Voice Changer – Free Fire Mein Awaz Badle 

VSb3Hu UaFIioJKdxFnljIad0q9rtuHx lxRrhrSkdB7H16EotGo8xtPbS1g 0uzIlxOEKNjEIUe1PivdMbfaK 82L6F3hZ0AhrRCO2Pmsfscew4nSrFm DwcAXfawLLWy1EAUi320NLeG7L5uXnn0

दोस्तों अगर आप फ्री फायर गेम में कई तरीकों से अपनी आवाज बदलना चाहते हैं, तो यह ऐप आपके लिए परफेक्ट है। इस Free Fire Mein Awaz Change Karne Wala App का नाम Voice Changer App है। 

इस ऐप को यूज कैसे करना है, वह प्रक्रिया भी हम आपको बता देते हैं। इस ऐप को डाउनलोड करने के बाद आप अपनी आवाज को रिकॉर्ड कर सकते हैं, ऐप में Record An Audio लिखा हुआ दिखाई देगा।

इस ऐप की सबसे शानदार बात यह है कि, इसमें आपको 60 से ज्यादा साउंड इफैक्ट्स मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपनी आवाज को कई तरीकों से बदल सकते हैं।

Voice Changer App की विशेषताएं

  • इस ऐप पर मौजूद सभी साउंड इफेक्ट बिल्कुल फ्री है।
  • Voice Changer App में आप अपनी आवाज को हाई क्वालिटी में रिकॉर्ड और सेव कर सकते हैं।
  • रिकॉर्ड की गई आवाज को आसानी से किसी भी सोशल मीडिया ऐप पर अपने दोस्तों से साझा कर सकते है। 
  • इस ऐप का यूजर इंटरफेस अच्छा और एकदम क्लीन है, जिससे कोई भी व्यक्ति आसानी से साउंड इफेक्ट से अपनी आवाज को बदल सकता है।

Voice Changer App Details

ऐप का नाम (App Name) वॉइस चेंजर ऐप (Voice Changer App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1Cr+ (एक करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज Size)14 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating Review) 4.1+ स्टार रेटिंग और 3.8 लाख से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 8.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरAndroid Rock
रिलीज डेट (Released On)2 दिसंबर 2015
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#4: DU Recorder App

FX6 P6 xiS78UoTfxrrV8MuXirlyIHzrlXktrSDCqg4mqc8

इस ऐप का नाम DU Recorder App है, वैसे तो यह एक स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप है जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है। लेकिन इस ऐप का इस्तेमाल आप फ्री फायर आवाज बदलने वाले ऐप के रूप में भी कर सकते हैं।

सबसे पहले आप इस ऐप को डाउनलोड करके, अपने फोन में इंस्टॉल कर ले। एक बात और, यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध नहीं है, लेकिन इसका डाउनलोड लिंक सारणी में आगे मिल जाएगा। उसके बाद इस ऐप की सेटिंग में जाकर रिकॉर्डिंग की क्वालिटी को अपने हिसाब से सेट कर लीजिए।

जब आप इस ऐप में नीचे स्क्रॉल करते जाएंगे, तो आपको Change Voice का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद आपको कई साउंड इफेक्ट की लिस्ट दिखाई देगी।

अपने हिसाब से किसी भी साउंड इफेक्ट को चुन लीजिए और सेव कर लें। उसके बाद फ्री फायर गेम को ओपन करके खेलना शुरू करें, यह ऐप आपके गेम की स्क्रीन रिकॉर्डिंग के साथ फ्री फायर में आवाज चेंज भी कर देगा।

ऐप का नाम (App Name)डीयू रिकॉर्डर ऐप (DU Recorder App) 
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 3Cr+ (तीन करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size)32 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating Review)4.5+ स्टार रेटिंग और 500 से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरDU Recorder Team
रिलीज डेट (Released On)16 अप्रैल 2019
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

फ्री फायर में आवाज कैसे चेंज कर सकते हैं? (Free Fire Me Voice Change Kaise kare)

दोस्तों जैसा कि हमने आपको फ्री फायर में वॉइस चेंज करने के लिए ऐप के बारे में इस आर्टिकल में बताया है, तो आप इन ऐप्स का इस्तेमाल करके फ्री फायर में अपनी आवाज को चेंज कर सकते हैं।

इन ऐप्स में कई प्रकार के वॉइस इफेक्ट देखने को मिलते है, इनका आप इस्तेमाल जरूर कीजिए। इन वॉइस इफेक्ट की तरह अपनी आवाज बदल कर सेव कर लीजिएगा।

फिर उसके बाद आप अपनी आवाज को लड़का, लड़की, एलियन, रोबोट, मॉन्स्टर, डेविल, भेड़, शराबी आदमी, मधुमक्खी, बुड्ढा आदमी, बच्चा आदि की आवाज में फ्री फायर में वॉइस चेंज सकते हैं। 

FAQs – फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स

आज के इस ब्लॉग में आपने फ्री फायर में आवाज बदलने वाले ऐप्स के बारे में पूरा जाना है। इससे जुड़े कुछ रोचक सवाल भी नीचे दिए है, उन्हें भी पढ़ें।

#1: क्या फ्री फायर में सच में आवाज बदल सकते है?

हां बिल्कुल, आज के जमाने में टेक्नोलॉजी काफी विकसित हो गई है। आप इंटरनेट पर कई चीजे कर सकते है, तो फ्री फायर में आवाज बदलना कैसे असंभव हो सकता है।

इंटरनेट पर कई सारे ऐप्स है, जिसका इस्तेमाल करके आप आसानी से फ्री फायर जैसे गेम में आवाज बदल सकते है। कई ऐप्स ज्यादा अच्छे से काम नहीं करते है, लेकिन कई ऐप्स अच्छे से फ्री फायर में आवाज बदल सकते हैं।

#2: वॉइस चेंज कैसे करते है?

अगर आप गेम खेलते समय या किसी से बात करते समय अपनी वॉइस को बदलना चाहते है, तो यह बिल्कुल आसान है। 

गेम में आवाज बदलने के भी कई ऐप्स जैसे VoiceFX, Raystar, Voice Changer With Effects आदि। अगर आप कॉल करते समय आवाज बदलना चाहते हैं तो Magic Call App को डाउनलोड कर सकते हैं।

निष्कर्ष | फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स

तो दोस्तों आज का यह ब्लॉग कैसा लगा है, जिसमे फ्री फायर में आवाज बदलने वाला एप्स के बारे में सारी जानकारी दी है। 

आज आपने यहां पर फ्री फायर में आवाज कैसे बदले, फ्री फायर में आवाज चेंज करने वाला ऐप्स, Free Fire Me Voice Change Kaise Kare App Download के बारे में नॉलेज लिया है।

यहां पर दी गई इन्फॉर्मेशन अच्छी लगी हो तो आर्टिकल को सब जगह शेयर करके हमारा सहयोग करे। आगे की ऐसी पोस्ट के लिए हमसे जुड़े रहे।

Leave a Comment