2024 में सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें | Video Banane Wala App 

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करें | Video Banane Wala App Download

इस लेख में आपको सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी। 

अगर आप बहुत प्रोफेशनल वीडियो एडिटर बनना चाहते हैं अथवा हाई क्वॉलिटी की फुल एचडी में अथवा 4K वीडियो एडिटिंग या फिर एआई वीडियो एडिटिंग करना चाहते हो, तो आपको हमारे द्वारा सुझाए गए टॉप वीडियो बनाने वाला ऐप्स डाउनलोड करना चाहिए।

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Banane Wala Apps 

सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स | Video Banane Wala Apps | 20+ बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | Video Banane Wala App Download  

आप जानते है कि आज का समय डिजिटल युग का है और आजकल बहुत सारे लोग वीडियो बनाकर काफी अच्छी प्रसिद्धि हासिल कर लेते हैं, लेकिन वीडियो बनाने में जो सबसे अहम चीज होती है, वो है अच्छी वीडियो एडिटिंग और इसके लिए आपके पास सबसे अच्छा वीडियो बनाने वाला ऐप्स भी होना चाहिए।

आप जितने अच्छे ढंग से वीडियो को एडिट करते हैं, उतने ज्यादा आपको व्यूज और फॉलोअर्स मिलते है और उसी आधार पर आपकी लोकप्रियता भी बढ़ती है।  

इसके अलावा बहुत सारे लोग वीडियो एडिटिंग में अपना कैरियर भी बनाने चाहते हैं, क्योंकि वीडियो एडिटिंग एक काफी अच्छी स्किल है, जिससे अच्छा पैसा कमाया जा सकता है। 

इसलिए आपके पास बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप का होना काफी आवश्यक होता है।

20+ बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड करें | Video Banane Wala App Download  

बेस्ट वीडियो एडिटिंग ऐप जिसकी सहायता से आप Funny Videos, Animation, Comedy, Memes Videos को एडिट कर सकते हैं, उनको आप इस लेख में डाउनलोड कर पाएंगे।

तो आइए अब इस आर्टिकल के माध्यम से चर्चा करते है कि बेस्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है? और इसके अलावा आप Video Banane Wala App Download भी कर पाएंगे। 

#1. KineMaster (Mobile Se Video Banane Wala App)

#1. KineMaster (Mobile Se Video Banane Wala App)

KineMaster को मोबाइल फोन से वीडियो एडिट करने के लिए सबसे अच्छा ऐप माना जाता है, तो यदि आप एक Video Creator अथवा Vlogger है, तो यह ऐप आपके वीडियो में चार चांद लगा सकता है, क्योंकि इससे आप अपने वीडियो को प्रोफेशनल लुक दे सकते हैं।  

KineMaster ऐप का इस्तेमाल करके बहुत सारे यूट्यूब क्रिएटर अपना वीडियो एडिट करते हैं।

तथा एनीमेशन वीडियो बनाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है और यदि आप कोई रील्स वीडियो बनाते हैं, तो उसमें कैप्शन ऐड करने के लिए भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।  

यहां पर बहुत सारे Transition Effects दिए गए हैं, जिसे यदि आप अपने वीडियो में लगाते हैं, तो आपके वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी हो जाती है।

और अभी हाल में ही इसमें AI Style and Visual Effects का फीचर ऐड किया गया है, जिससे आप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को AI Avatar में भी बदल सकते है।

वीडियो एडिट करने के पश्चात आप उसे 4K में अपने मोबाइल फोन में सेव कर सकते हैं, 4K में वीडियो सेव करने पर उसकी क्वालिटी काफी अच्छी रहती है, KineMaster App को प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।  

ऐप का नाम (App name) KineMaster App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+
ऐप की साइज (App Size)89MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.3 रेटिंग और 54 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 8.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)26 दिसंबर 2013
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)KineMaster 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now 

#2. VN Video Editor 

pNRTZlqdji23rXlr9YV1v4DiXRz3yMRks Ng9BaTLd1amtVqBLOVRqB0BQ zXk8jhAFnnqrUBMcueowAbmAgPqB2JVLiwomcPEfo

VN एक फ्री वीडियो एडिटिंग ऐप है और इस ऐप में आपको कोई वाटर मार्क नहीं मिलता है और इसका इंटरफेस भी काफी आसान है, तो ऐसे में यदि आपके पास वीडियो एडिटिंग का कोई ज्ञान नहीं है, तो भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं। 

VN ऐप में आप लोगों को Keyframe Animation, Color Grading, Auto Captions का फीचर मिलता है और आप इन सभी फीचर्स का इस्तेमाल करके प्रोफेशनल वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। 

VN ऐप का इस्तेमाल बहुत सारे short creators करते हैं और इस ऐप से अपने रील्स को एडिट करते हैं, क्योंकि रील्स वीडियो एडिट करने के लिए जितने भी फीचर्स की आवश्यकता होती है, वह सभी फीचर्स इसमें मौजूद है और इन्हीं फीचर्स को यदि आप किसी दूसरे ऐप में इस्तेमाल करते हैं, तो आपको पैसे खर्च करने होंगे।

यहां पर आपको Multi Track Timeline भी दिया गया है, जिससे आप एक साथ तीन पिक्चर को एक फ्रेम में ऐड कर सकते हैं।

इसके अलावा यहां पर speed curve भी दिया गया है, जिससे आप स्लो मोशन वीडियो भी क्रिएट कर सकते हैं। 

ऐप का नाम (App name) VN App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+
ऐप की साइज (App Size)151MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 26 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 6.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)4 मई 2018
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Ubiquiti Labs, LLC 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#3. Inshot 

ljyi oODFtbhdyHnxQFRxbw7 BJFSCfgVmt9Orq1rztbLkC9vVhSrfugppjvnvadNUOCC aWbVq3EV2iRJPVpfb8HNFjMSddgse6Oa6LyM4gJswwoXqCqZ13n9qKP91YnHAIdBfy19DlJANM t8PVvA

Inshot एक पॉवरफुल वीडियो एडिटर ऐप है, जिसका इस्तेमाल बहुत सारे क्रिएटर यूट्यूब वीडियो एडिट करने के लिए अथवा इंस्टाग्राम पर रील्स बनाने के लिए करते हैं  

Inshot ऐप में आप अपने वीडियो के लिए वॉइस ओवर ऐड सकते हैं, इसके अलावा Stop Motion, Glitch, RGB जैसे इफेक्ट्स अपने वीडियो में लगा सकते हैं। 

आप अपने किसी भी वीडियो में text ऐड कर सकते हैं, यहां पर आपको बहुत सारे अलग-अलग fonts मिलते हैं।

आप अपने मनपसंद fonts का इस्तेमाल कर सकते हैं, इसके अलावा यहां पर आपको animated stickers और इमोजी भी मिलता है। 

Inshot ऐप में 1000+ stickers दिया गया है और यहां पर आपको बहुत सारे कलरफुल बैकग्राउंड भी मिलते हैं, आप अपने वीडियो के लिए किसी भी बैकग्राउंड का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Inshot ऐप में AI Body Effects का नया फीचर जोड़ा गया है, इसके अलावा आप एक क्लिक के अंदर ही अपने वीडियो के लिए Auto Captions क्रिएट कर सकते हैं। 

ऐप का नाम (App name) Inshot App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 50 Cr+
ऐप की साइज (App Size)53MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.7 रेटिंग और 1 करोड़ रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)5 मार्च 2014
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Inshot Video Editor
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now

#4. YouCut 

AF8hG3JqUI2qwSigRDWsQNP4Yi6z77E7BPYZL6iwsI2MThVoMNZ4YRsqCfPUTcFMyOokdin9RHHK9DCK1czFhapK2HQzsg77AWVVWF2AbZqTM6p2AsO8oHE68HWejsB7KOnOjIOpPLYMCohMoJlouag

YouCut भी वीडियो एडिट करने वाला ऐप है और इस ऐप का इस्तेमाल करके आप एक प्रोफेशनल एडिटर की तरह वीडियो एडिट कर सकते हैं और इस ऐप की सबसे खास बात है, कि इसका वाटर मार्क नहीं है। 

यह ऐप उन लोगों के लिए भी काफी अच्छा है, जो पहली बार वीडियो एडिटिंग करने वाले हैं, क्योंकि इस ऐप में जीतने भी एडिटिंग टूल्स है, उनको इस्तेमाल करना काफी आसान है, इसलिए नए व्यक्ति भी इसे इस्तेमाल कर सकते है। 

You Cut ऐप में 100+ video effects मिलता है  और बहुत सारे video transitions भी मिलते हैं, जिससे आप अपने वीडियो को एक अनोखे तरीके से लोगों के सामने पेश कर सकते हैं। 

यहां पर आपको बहुत सारा Animated Texts और Stylish Templates मिलता है, जिसका इस्तेमाल करने पर आपके वीडियो का लुक काफी अच्छा हो जाता है। 

वीडियो एडिट करने के लिए आपको Video Trimmer, Video Splitter, Transition Effects, Color Adjust का फीचर दिया गया है।

ऐप का नाम (App name) YouCut App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+
ऐप की साइज (App Size)30MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.6 रेटिंग और 67 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 6.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)15 अक्टूबर 2014
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Inshot Video Editor
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now 

#5. Filmora 

वीडियो एडिटिंग करने की बात हो और उसमें Filmora ऐप का नाम ना हो, ऐसा हो नहीं सकता है, क्योंकि फिलमोरा बहुत ही पॉपुलर वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसे अब आप अपने मोबाइल डिवाइस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

Filmora ऐप में आपको Text, Audio, Emoji, Special Effects, Filters, Background जैसे बहुत सारे वीडियो एडिटिंग फीचर्स मिलते हैं, जिसका इस्तेमाल आप एडिटिंग के समय कर सकते हैं।

वीडियो में अपनी आवाज को ऐड करने के लिए आपको किसी और ऐप का इस्तेमाल करने की आवश्यकता नहीं है, आप इस ऐप में अपनी आवाज को रिकॉर्ड भी कर सकते हैं और उसे प्रोफेशनल ढंग से एडिट भी कर सकते हैं।

वैसे तो Filmora ऐप में आपको फ्री में ही इतने सारे फीचर्स मिल जाते हैं, जिससे आप वीडियो एडिट कर सकते हैं, लेकिन यदि आप अधिक फीचर्स का लाभ लेना चाहते हैं, तो प्रीमियम सब्सक्रिप्शन ले सकते है।

Filmora ऐप में आप लोगों को 1000 से भी अधिक म्यूजिक और 200 से भी अधिक स्टिकर और इमोजी दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल एडिटिंग के दौरान किया जा सकता है।  

ऐप का नाम (App name) Filmora App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 5 Cr+
ऐप की साइज (App Size)89MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating) 4.6 रेटिंग और 8 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 7.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)14 दिसंबर 2015
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Filmora Studio 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now 

#6. Vidma 

EiGT

Vidma एक easy to use वीडियो एडिटिंग ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए अपने वीडियो को एडिट कर सकते हैं, जहां पर आपको एडिटिंग के लिए 70+ video effects मिलता हैं। 

यहां पर आपको Transition Effects, Resize, Crop Videos, Video Cutter, Text Animations जैसे एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप अपना वीडियो बना सकते हैं। 

Vidma ऐप में 500+ Popular Music मिलता है, आप किसी भी म्यूजिक को अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं।

इसके अलावा आप अपने वीडियो में smooth transition का इस्तेमाल करके उसकी क्वालिटी को बढ़ा सकते हैं। 

यदि आप एडवांस वीडियो एडिटिंग करना चाहते हैं, तो उसके लिए आपको Keyframe फीचर दिया गया है, जिससे आप Motion Effects लगा सकते हैं और Video Overlay का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

वैसे तो Vidma ऐप का इस्तेमाल करने में आपको कोई परेशानी नहीं होगी, लेकिन यदि आपको कोई समस्या आती है, तो आप support_editor@vidma.com पर ईमेल भेजकर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते हैं।  

ऐप का नाम (App name) Vidma App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)65MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.7 रेटिंग और 2 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 9 and up
रिलीज डेट (Released Date)3 जनवरी 2022
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Vidma Video Studio 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#7. Quik Video Editor 

EyKVncmqGI GixbT78tAlB33PobccO8GRYxLYEGNnyUKjHg0mIpT26q4G1k TcjQMP3 W5rNiAP

Quik भी वीडियो एडिटिंग करने के लिए एक बेहतरीन ऐप है, इस ऐप का इस्तेमाल खास तौर पर शॉर्ट वीडियो एडिटिंग के लिए किया जाता है।

Quik ऐप की सबसे खास बात है, कि यह ऐप आपके वीडियो को ऑटोमेटिक एडिट कर देता है, यानी एडिटिंग करने के लिए आपको अधिक समय देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। 

यहां पर आप जिस वीडियो को एडिट करना चाहते हैं, उस वीडियो को यहां पर अपलोड करना होगा और उसमें म्यूजिक ऐड करना होगा। 

उसके बाद आप इसमें दिए गए cinematic transition का इस्तेमाल कर सकते हैं और कुछ सेकेंड के अंदर ही आपका वीडियो तैयार हो जाएगा, जिसे आप सोशल मीडिया पर शेयर भी कर सकते हैं।

वैसे तो अन्य एडिटिंग ऐप्स की तरह इसमें आपको बहुत सारे फीचर्स नहीं मिलते हैं, लेकिन फिर भी एडिटिंग करने के लिए यह अच्छा ऐप है, ऐप की सबसे अच्छी बात है, कि यह प्ले स्टोर पर भी मौजूद है, जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।  

ऐप का नाम (App name) Quik App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)117MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 8 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 10 and up
रिलीज डेट (Released Date)12 नवम्बर 2012
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)GoPro 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#8. Splice 

HvITfh 5fWxVAYVap8Paxi8goBSK7ij8D7GblqTqd CYVO1q8DG2KXvK1lH2xk1v1MrH28NO8KMA4EQ vgydVdnwGvO2iSQjSkmZml wu Rw7UJLXgLkOaiHulcqB9U98iTYbbHUoJeoE

Splice मोबाइल फोन से एडिटिंग करने के लिए एक अच्छा ऐप है, जिसमें आपको intuitive timeline मिलता है, जिससे आप कम समय के अंदर ही अपना वीडियो एडिट कर सकते हैं।

वीडियो में text ऐड करने के लिए भी यहां पर बहुत सारे fonts दिए गए हैं, वहीं आप वीडियो के मुताबिक fonts के कलर को भी चेंज कर सकते हैं और यदि आप किसी वीडियो को दो भाग में बांटना चाहते हैं, तो आप Split का इस्तेमाल करके वीडियो को दो भाग में बॉट सकते हैं।  

Splice ऐप में 400 से भी अधिक गाने दिए गए हैं, जिसे आप अपने वीडियो में ऐड कर सकते हैं और यदि आप slow motion video क्रिएट करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी ऐप में आपको फीचर दिया गया है।

आप एडिट करने के लिए वीडियो को इंपोर्ट कर सकते हैं और जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए आप वीडियो बनाना चाहते हैं, उसके लिए आप एक perfect length सेट कर सकते हैं।

Splice ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान भी है, जिसको लेने के पश्चात आपको एडिटिंग के लिए अतिरिक्त फीचर मिल जाएंगे, वैसे तो फ्री में भी इसमें काफी अच्छे फीचर्स मौजूद है। 

ऐप का नाम (App name) Splice App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 50L+ 
ऐप की साइज (App Size)83MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.2 रेटिंग और 1 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 8.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)29 अप्रैल 2021
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Bending Spoons
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#9. Action Director 

Tc2oNA92uA6Y16qZC

Action Director भी एक शानदार वीडियो बनाने वाला ऐप है, जिसका इस्तेमाल करके आप काफी अच्छी क्वालिटी के वीडियो एडिट कर सकते हैं, जिसमें आपको बहुत सारे animated stickers मिलते हैं, जिसको वीडियो मे ऐड करने पर आपके वीडियो को देखकर लोग काफी प्रभावित होंगे। 

यहां पर आपको Color Correction, Brightness, Contrast, Saturation, का फीचर दिया गया है, जिससे आप किसी भी वीडियो में कलर करेक्शन कर सकते हैं और अपने मुताबिक उसके ब्राइटनेस को घटा अथवा बढ़ा सकते हैं। 

इसके अलावा आपके यहां पर एक दर्जन से भी अधिक video effects मिलते हैं, जिसे आप किसी भी वीडियो पर अप्लाई कर सकते हैं और उसमें shadow के साथ text भी ऐड कर सकते हैं।

आप वीडियो में Repeat and Reverse Effect भी लगा सकते हैं तथा cool transition के साथ अपने वीडियो को काफी स्मूथ बना सकते हैं और उसे HD 4K में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर कर सकते हैं। 

ऐप का नाम (App name) Action Director App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)59MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.4 रेटिंग और 1 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 6.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)24 अक्टूबर 2016
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Cyberlink Corp 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#10. Video Maker Music Video Editor 

lsNzAV2qPz2E7pArofO xYKIGgKwzG28nZlong b H7q4oekUqE2Ugyi0sm7RYvyWt2pAwNeqRBM qb44r4ZyXPuJqMHKIrCgtr8 VHxtZDuWckgWQHetXaDA5gKr84blfG2VF6v3WO Is9mgiTQ6Bs

Video Maker Music Video Editor ऐप में आप Animated Video को आसानी के साथ एडिट कर सकते हैं तथा वीडियो में म्यूजिक ऐड करने के लिए आपको किसी प्लेटफार्म पर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है, यहां पर आपको Trending Music मिलता है। 

इस ऐप में Various Templates, Animated Stickers & Doodle, Cool Style & Transition जैसा फीचर दिया गया है, जो वीडियो एडिटिंग करने के लिए प्राप्त है। 

इस ऐप में प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं, जिसे आप फ्री में इस्तेमाल कर सकते हैं और एडिटिंग पूरी होने के पश्चात, आप उसे 1080 पिक्सल में डाउनलोड कर सकते हैं।

यहां पर सपोर्ट सेक्शन भी दिया गया है, जिसके लिए आप support@enjoy-global.com पर ईमेल भेज सकते हैं। 

वहीं ऐप का सब्सक्रिप्शन प्लान भी है, जिसे लेने पर आप सभी फीचर्स को अनलॉक कर सकते हैं और ऐप में दिए गए सभी templates का इस्तेमाल कर सकते हैं और यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर मौजूद है, जहां पर ऐप की रेटिंग 4.4 की है। 

ऐप का नाम (App name) Video Maker Music Video Editor App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)62MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.4 रेटिंग और 12 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)6 मार्च 2018
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Videoshow Video Editor & Maker & AI Chat Generator 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now   

#11. Vlog Star 

dLkAJ8Mo9cCQ7T5WFv

Vlog Star ऐप को मुख्य रूप से Vloggers के लिए बनाया गया है, जो आसानी के साथ अपने vlog को एडिट कर सकते हैं, जिसमें आपको 80 से भी अधिक video effects मिलते हैं, जिसे आप अपने vlog वीडियो को एडिट करने के दौरान लगा सकते हैं।

यहां पर Customized Text, Merge, Trim, Sticker, Filter, Speed, Transition, Music का फीचर दिया गया है। इसके अलावा यहां पर आपको Thumbnail Maker Tools मिलता है, जिससे आप गेम वीडियो के लिए थंबनेल भी क्रिएट कर सकते हैं।

Vlog Star ऐप की सहायता से आप रिएक्शन वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं और उसे एडिट कर सकते हैं और Chroma Key फीचर दिया है, जिसका इस्तेमाल करके आप उसमें PIP वीडियो क्लिप ऐड कर सकते हैं।

यहां पर बहुत सारे इफेक्ट और एनीमेशन दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके वीडियो एडिट करने पर आपका वीडियो काफी खूबसूरत हो जाएगा और उसे अधिक खूबसूरत बनाने के लिए आप स्टिकर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। 

ऐप का नाम (App name) Vlog Star App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)77MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 1 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)25 जून 2018
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)ryzenrise
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#12. Vita 

fUol5 7HJiignDmJCiQlfcM 0n8NrPqVj4oDXd20zy2CnR9RZUfvhPqpZ0CbSa

Vita एक Simple Video Editing ऐप है, जिसमें आपको एडिटिंग के लिए काफी बेहतरीन फीचर्स मिलते हैं, इसके साथ ही ऐप में आपको बहुत सारे ready templates मिलते हैं, जिसका vlog वीडियो में आप इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप Video Speed Option का इस्तेमाल करके किसी भी वीडियो में स्लो मोशन क्रिएट कर सकते हैं अथवा आप उसके स्पीड को बढ़ा भी सकते हैं, इसके अलावा उसमें transition भी ऐड कर सकते हैं।

यहां पर color grading करने के लिए भी बहुत सारे टूल्स दिए गए हैं, इसके अलावा यहां पर Animated Texts दिया गया है, जिसमें Shadow और Border भी दिया जाता है, जिससे text का लुक काफी शानदार हो जाता है।

Vita ऐप से vlog वीडियो आसानी के साथ क्रिएट किया जा सकता है और इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है और फ्री में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है। 

ऐप का नाम (App name) Vita App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)108MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.3 रेटिंग और 7 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 8.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)26 दिसंबर 2019
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)SNOW Corporation 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#13. Magisto 

WHYkX0TXVd0xo7tRNxftkEbLeWnZC7gxvUSNQZJeCZs49XCZfQurc7agQ7RZHpa6EYmjOkC nfsU26rR6SrfBGBO

वीडियो एडिटिंग करने के लिए Magisto ऐप काफी अच्छा है, वहीं साल 2017 के अंदर ऐप को नंबर वन पोजिशन मिला था, यहां पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के बहुत सारे टूल दिए गए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने समय की बचत कर सकते हैं।

Magisto ऐप में cut, trim, merge and recorder और ready made templates मिलता है और म्यूजिक भी मिल जाता है, जिसे आप वीडियो में ऐड कर सकते हैं, जिससे आपके वीडियो की क्वालिटी काफी अच्छी हो जाती है।

जब आप इस ऐप से वीडियो एडिट करते हैं, तो एडिटिंग के दौरान ऐप का वाटर मार्क दिखाई देता है, जिसे दूर करने के लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होगा, जिसमें आपको 10 मिनट का movie length मिलता है।

Magisto ऐप साल 2012 में ही लॉन्च हुआ था और इस ऐप को अब तक 10 साल से भी अधिक का समय हो गया है, वहीं इसके यूजर्स भी 5 करोड़ से अधिक है।

ऐप का नाम (App name) Magisto App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 5 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)33MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.3 रेटिंग और 10 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 6.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)13 अगस्त 2012
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Magisto by Vimeo 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#14. Camli 

YOgPG cMnS01i03BC7Y74KwWZfWh nNywZ3L hIGmMvczO1v3aJyAK9oHMQdLI62Uvh92HfIRZDK GKSCxVmymVA7CVWgxFK 1OJ9cHw88PmBxLnAarwnc cDcYGX3UfFOC

यदि आप किसी ऐसे ऐप की तलाश कर रहे हैं, जिससे आप वीडियो और फोटो दोनों एडिट कर सके, तो Camli आपके लिए एक बेहतर ऐप हो सकता है, यहां पर आपको 100 से भी अधिक Trending Music मिलता है। 

Camli ऐप में वीडियो एडिटिंग के लिए प्रोफेशनल एडिटिंग टूल्स दिए गए हैं, जिससे आप Vlog, Funny Videos तथा किसी भी तरह का रील्स वीडियो एडिट कर सकते हैं।

यहां पर Multi Track Timeline दिया गया होता है, जिसमें आप म्यूजिक अथवा इफेक्ट ऐड कर सकते हैं और यदि आप subtitle ऐड करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी आपको इसमें फीचर्स दिए गए है।

वीडियो एडिट होने के पश्चात आप उसे हाई क्वालिटी में Export कर सकते हैं और एक्सपोर्ट करने पर उस वीडियो की क्वालिटी में कोई भी फर्क देखने को नहीं मिलता है।  

Camli ऐप में Trending Music, Different Ration, Various Colours की सुविधा दी गई है, वहीं यह ऐप गूगल प्ले स्टोर पर भी मौजूद है। 

ऐप का नाम (App name) Camli App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 50L+ 
ऐप की साइज (App Size)40MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.2 रेटिंग और 94 हजार रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)6 मार्च 2018
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)Video Editor & Video Maker & video creator Dev 
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

#15. Videoshow 

qCniL1bFeq6hjhqYZCGrZ1J UlMhzNp4bny80Fg D8ZH1IJrs7mEazS3xvDgJv7cMCF6uXhjaZBA4S25hee0W1CNv85VkPDGKZtb1aA7s84x96UawbQELg66KPCdzxReAx OQb1jDeJw YYe XR9gQE

VideoShow ऐप आपको बहुत सारे वीडियो एडिटिंग फीचर्स ऑफर करता है, जिससे कोई भी beginner व्यक्ति आसानी के साथ एडिट कर सकता है और ऐप में दिए गए transition का इस्तेमाल करके उसे एक अनोखा आकार दे सकता है। 

आप interesting memes, funny videos, creative vlogs एडिट कर सकते हैं और यदि आपके पास कोई ऐसा वीडियो है, जिसमें से आप ऑडियो को डिलीट करना चाहते है, तो आप extract audio का इस्तेमाल करके ऑडियो को रिमूव कर सकते हैं।

यहां पर मल्टी लेयर एडिटिंग का ऑप्शन दिया गया है, जिसमें आप सबटाइटल का इस्तेमाल कर सकते हैं और adjust का इस्तेमाल करके आप वीडियो में मौजूद फोटो को अपने मुताबिक सेट कर सकते हैं।

Videoshow ऐप में स्पीड बढ़ाने अथवा घटाने का भी ऑप्शन दिया गया है तथा यहां पर पहले से बने हुए ready made templates भी है, जिन्हें आप अपने वीडियो में इस्तेमाल करके अपने वीडियो को क्रिएटिव बना सकते हैं।

Videoshow ऐप का प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्राप्त करके आप वाटर मार्क से छुटकारा पा सकते हैं और बिना वाटर पार्क के वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं।

ऐप का नाम (App name) Videoshow App
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 10 Cr+ 
ऐप की साइज (App Size)78MB
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Rating)4.5 रेटिंग और 56 लाख रिव्यू 
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टम (Operating System)Android 5.0 and up
रिलीज डेट (Released Date)31 अगस्त 2013
ऑफिशियल डेवलपर (Official Developer)VIDEOSHOW Video Editor & Maker & AI Chat Generator
डाउनलोड लिंक (Download link) Download Now  

वीडियो बनाने वाला ऐप डाउनलोड कैसे करें? 

इस आर्टिकल में हमने आपको जिन वीडियो बनाने वाला ऐप के बारे में जानकारी दी है, उन सभी ऐप्स को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है।  

ऐप को डाउनलोड करने के लिए हमने प्रत्येक टेबल में आपको डाउनलोड लिंक भी दिया है, वहां से भी आप ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं। 

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप | Photo Se Video Banane Wala App With Song

इस आर्टिकल में हमने आपको जितने भी ऐप्स बताएं हैं, उन सभी ऐप्स के द्वारा फोटो से वीडियो बनाया जा सकता है।

इसके साथ ही आप उसमें म्यूजिक भी ऐड कर सकते हैं और उस वीडियो को डाउनलोड करके अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हैं। 

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप को गूगल प्ले स्टोर से भी डाउनलोड किया जा सकता है, इसलिए ऐप को खोजने के लिए आपको किसी और प्लेटफार्म अथवा ब्राउज़र पर जाने की आवश्यकता नहीं है। 

इसके अलावा नीचे इस लेख में हमने आपको 5 ऐसे ऐप्स के बारे में जानकारी दी है, जो फोटो से वीडियो बनाने के लिए बहुत अधिक पॉपुलर है। 

फोटो से वीडियो बनाने वाला ऐप ऐप डाउनलोड लिंक 
Photo Video MakerDownload Now
Photo Slideshow with MusicDownload Now
Power Director Download Now
KineMasterDownload Now
Gopro Quick Download Now

शॉर्ट वीडियो बनाने वाला ऐप्स कौन सा है? | Short Video Banane Wala App

यदि आप शॉर्ट वीडियो बनाने वाले ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो Inshot आपके लिए एक अच्छा ऐप हो सकता है।

क्योंकि ऐप में वीडियो एडिट करने के लिए Transition, KeyFrame, Effects, Music, Voiceover, Auto Captions जैसे जितने भी फीचर्स की आवश्यकता होती है, वह सभी फीचर्स मौजूद है। 

इसके अलावा VN ऐप को भी शॉर्ट वीडियो एडिट करने के लिए एक अच्छा ऐप माना जाता है।

इसमें भी आपको सभी एडिटिंग फीचर्स दिए गए हैं, जिससे आप Professional Short Video एडिटिंग कर सकते हैं। 

वैसे तो इस ऐप में आपको जितने भी ऐप्स बताएं गए हैं, उन सभी ऐप्स से आप शॉर्ट वीडियो एडिट कर सकते हैं। 

मोबाइल से वीडियो एडिटिंग कैसे करें (kinemaster video editing kaise kare)

यदि आप मोबाइल फोन से वीडियो बनाना चाहते हैं, तो KineMaster आपके लिए एक बढ़िया ऐप हो सकता है। खासतौर पर लॉन्ग वीडियो बनाने के लिए इसका प्रयोग अधिक किया जाता है।

इसलिए बहुत सारे यूट्यूब क्रिएटर जिनके पास कंप्यूटर या लैपटॉप नहीं है, वह इसी ऐप का इस्तेमाल करके अपने वीडियो को एडिट करते हैं। 

KineMaster App में आपको बहुत सारा चीज फ्री में ही मिल जाता है, जो अन्य ऐप्स में आपको प्रीमियम प्लान लेने पर मिलता है, इसीलिए इस ऐप का इस्तेमाल अधिक किया जाता है।  

हालांकि KineMaster App से एडिटिंग करने पर आपको वाटर मार्क दिखाई देता है, जिसे हटाने के लिए आपको इसका प्रीमियम प्लान लेना होगा। 

निष्कर्ष | वीडियो बनाने वाला ऐप (Video Banane Wala App) 

इस लेख में आपको वीडियो बनाने वाला ऐप (Video Banane Wala App) के बारे में जितनी भी जानकारी दी गई है, उससे आप एक प्रोफेशनल लेवल का वीडियो एडिटिंग कर सकते हैं। 

हालांकि प्रोफेशनल एडिटिंग के लिए आपकी एडिटिंग स्किल भी अच्छी होनी चाहिए, जिसके लिए आप यूट्यूब वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं और 15 से 20 दिनों में बेसिक एडिटिंग सीख सकते हैं।

उसके बाद से आप एडिटिंग की शुरुआत कर सकते हैं और धीरे-धीरे अपने स्किल को भी बेहतर बना सकते हैं। 

हमें पूरी उम्मीद है, कि इस लेख के माध्यम से आपको वीडियो बनाने वाले ऐप के बारे में पूरी जानकारी मिली होगी।

Leave a Comment