10+ सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (Sabse Sasta Online Shopping App)

सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (Sabse Sasta Online Shopping App) | सबसे अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है | सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप डाउनलोड करें!

हेलो दोस्तों, क्या आप Sasta Online Shopping Apps की तलाश कर रहे है, तो आप इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि इसमें आपको Top 35 Best Sasta Shopping Apps के बारे में विस्तार पूर्वक से बताया है।

वैसे, आज के वर्तमान समय में महंगाई काफी तेजी से बढ़ रही है और प्रत्येक व्यक्ति चाहता है कि वह सस्ते दामों में प्रोडक्ट खरीदे, पर उन्हें समझ में नहीं आता है कि सस्ते दामों में प्रोडक्ट कहां से खरीदा जाए, तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है!

क्योंकि इस लेख के माध्यम से आपको इस बात की जानकारी हो जाएगी कि आप कहां से सस्ते दामों में अच्छे क्वालिटी के प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, तो सस्ता शॉपिंग करने के लिए आप इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ें।

सबसे अच्छा ऑनलाइन शॉपिंग ऐप कौन सा है | सबसे सस्ता शॉपिंग ऐप

दुनिया के प्रत्येक व्यक्ति के लिए ऐसे बहुत सारे ऐप का निर्माण किया गया है, जिसके माध्यम से कोई भी व्यक्ति कम समय में घर बैठे किसी भी सामान को ऑर्डर कर सकता है या फिर खरीद सकता है, तो उस प्रकार के ऐप को शॉपिंग ऐप कहते है।

Shopping Apps के माध्यम से आप ऑनलाइन किसी भी प्रकार का प्रोडक्ट जैसे Garments, Shoes, Mobile, Laptop, Electronic Product, Furniture, Eating Product या अन्य प्रोडक्ट काफी आसानी से खरीद सकते हैं।

यहां तक कि आप वह सारे प्रोडक्ट खरीद सकते हैं, जिसे आप ऑनलाइन के द्वारा किसी दुकान से खरीदते हैं।

Sabse Sasta Online Shopping App | सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डाउनलोड करें

Sasta Online Shopping Apps में हम आपको कुछ ऐसे बेहतरीन शॉपिंग ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में शायद ही आपने कभी सुना होगा।

इसके अतिरिक्त आपको ऐसे बेहतरीन Shopping App के बारे में पता चलने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप बिल्कुल कम दामों में ही अपने पसंदीदा प्रोडक्ट की खरीदारी कर सकते हैं। 

हमेशा आर्टिकल में जिन भी शॉपिंग एप्स के बारे में बताने जा रहे हैं उनकी लिस्ट नीचे दी गई है। 

आगे हम डाउनलोड लिंक के साथ आपको इन ऐप्स के बेहतरीन फीचर के बारे में बताएंगे, ताकि आप चुनाव कर सकें कि आपको किस प्रकार की शॉपिंग के लिए कौन सा एप्लीकेशन अच्छा रहेगा।

1.Shopsy
2.Bewakoof
3.SimSim
4.Tata Cliq
5.Blinkit
6.Smytten
7.Shopclues
8.FirstCry
9.DMart
10.Limeroad
11.Bijnis
12.Glowroad
13.ResellMe
14.Shop101
15.Meesho
16.India Mart 
17.Zalora
18.Snapdeal 
19.V Mart 
20.Paytm Mall 
21.Reseller mantra
22.Nykaa Fashion
23.Joom shopping 
24.Wish 
25.HomeShop18 
26.Naaptol
27.Earn karo
28.City Mall 
29.Alibaba 
30.Pepperfry 
31.Amazon
32.Flipkart
33.eBay
34.Big basket
35.Ajio 

#1. Shopsy (सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App)

#1. Shopsy - सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App

Sasta Shopping करने के लिए Shopsy App काफी प्रसिद्ध है। इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप ₹5 तक सामान काफी आसानी से खरीद सकते हैं और इसके अतिरिक्त आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से Fashion, Beauty, Mobiles, footwear जैसे अन्य प्रोडक्ट को कम दामों में खरीद सकते हैं।

Shopsy में आपको 80% का discount प्राप्त हो सकता है और इसमें आपको ₹49, ₹99 जैसे स्टोर मिल जाएगा अर्थात आपको इस ऐप में ऐसे ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आप एक दाम में कुछ Product खरीद सकते हैं।

यदि आप Shopsy के माध्यम से Shopping करते हैं, तो आपका product 7 दिन के अंदर आपके पास पहुंच जाएगा और आप इस shopsy App के माध्यम से 10% का margin काफी आसानी से कमा सकते हैं।

यह शॉप्सी ऐप आपको Google Play Store पर मिल जाएगा, तो आप इस ऐप को डाउनलोड करके काफी कम दामों में प्रोडक्ट या सामान खरीद सकते हैं।

इस ऐप का विवरण नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है।

App NameShopsy
Download50 Million Plus
Size16 MB
Rating4.2
Review24K
Required OS Android 5.0 and up 
Offered byShopsy 
Release date14 January 2021

#2. Bewakoof (सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप)

#2. Bewakoof - सबसे सस्ते कपड़े ऑनलाइन शॉपिंग करने वाला ऐप 

Bewakoof App एक Fashion Shopping App हैं, आप काफी आसानी से इस App के माध्यम से कम दामों पर Men और Women के कपड़े खरीदे सकते हैं। अक्सर इस ऐप पर नए नए ऑफर आते रहते हैं, जिससे आप कम दामों में अच्छी shopping कर सकते हैं।

Bewakoof App पर आपको branded‌ Shirt, T-shirt, Jeans, Paints, Joggers, Dresses जैसे अन्य बहुत सारे product मिल जाएंगे और इस ऐप पर आपको जरूर कभी ना कभी सस्ते Deal मिलते रहेंगे।

आप काफी आसानी से कम बजट में Saste Shopping App Bewakoof पर खरीदारी कर सकते हैं और आप अपने पैसे save कर सकते हैं।

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आप 1 click में खरीदें हुए product को वापस कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप पर अपने प्रोडक्ट को tarck कर सकते हैं और इस ऐप पर आपको कभी trending clothes मिल सकता है। आप इस Bewakoof App के माध्यम से कम पैसे में trending clothes खरीद सकते हैं।

Name Bewakoof
Download10 Million Plus
Size14MB
Rating4.5
Review2K
Required OS Android 4.4 and up 
Offered byBewakoof – Online Shopping App 
Release date25 September 2014

#3. SimSim (ऑनलाइन खरीदारी करने वाला ऐप)

#3. SimSim (ऑनलाइन खरीदारी करने वाला ऐप)

आप काफी आसानी से SimSim App का इस्तेमाल करके कम दामों पर Beauty, Intimate Care, Skincare, Personal Hygiene और Wellness Products जैसे अन्य Product खरीद सकते हैं। यह भारत में बना हुआ App है, जिसे वर्ष 2019 में Google Play Store पर लांच किया गया था।

SimSim App पर आपको Men और Women दोनों प्रकार के प्रोडक्ट के साथ Electronics,

Beauty और skincare जैसे अन्य product काफ़ी आसानी से मिल जायेंगे। इसके अतिरिक्त इस पर shopping की प्रक्रिया बहुत आसान है।

इस ऐप के माध्यम से आप जो कुछ भी शॉपिंग करेंगे, तो आप उसका पैसा सामान डिलीवर हो जाने के बाद पेमेंट कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप इस SimSim App को Hindi, English, Tamil जैसे अन्य भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं।

इस SimSim App में Account बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है और आपको इस प्लेटफार्म पर 100% Granted And Genuine Product Sell किए जाते हैं। यदि आपको इस app के माध्यम से shopping करने या फिर किसी अन्य प्रकार की दिक्कत हो, तो care@simsim.in. या WhatsApp No. +91 9654388868 पर customer care से संपर्क कर सकते हैं।

NameSimSim
Download10 Million Plus
Size17 MB 
Rating4.4
Review482 K
Required OS Android 5.0 and aap
Offered bySim Sim shopping
Release date4 June 2019

#4. Tata Cliq Shopping App 

#4. Tata Cliq Shopping App 

Sasta shopping app के list में Tata Cliq App भी है। इस ऐप पर आपको beauty related products, Shirt, T-shirt, Pants, Jeans, Electronic Product काफी आसानी से सस्ते दामों पर उपलब्ध हो जाएंगे, इसके अतिरिक्त इस ऐप कुछ विशेष प्रकार के छूट भी चलते हैं, इसमें आपको अच्छा खासा डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है।

इस Tata Cliq Shopping App पर आपको 1900 से ज्यादा brand के Product काफी आसानी से मिल जाएंगे। आपको इस प्लेटफार्म पर 50% से 75% का discount प्राप्त हो सकता है, Tata Cliq Shopping App इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप कभी भी customer care का support ले सकते हैं।

customer care से संपर्क करने के लिए 9029108282 पर call कर सकते हैं, इसके अतिरिक्त आप इस आपके माध्यम से खरीदें हुए प्रोडक्ट को वापस करना चाहे, तो वापस भी कर सकते हैं और साथ में इस ऐप पर आपको emi की भी सुविधा प्राप्त हो जाएगी। Tata Cliq Shopping App में account बनाने का process बहुत आसान है।

NameTata Cliq
Download5 Million Plus
Size18 MB
Rating4.5
Review1K Plus
Required OS Android 5.0 and up
Offered byTata uniStore limited
Release date24 May 2016

#5. Blinkit Shopping App 

#5. Blinkit Shopping App 

आपने जरूर कभी ना कभी youtube जैसे अन्य प्लेटफार्म पर Blinkit का ऐड देखा होगा, जिसमे यह दिखाया जाता है कि आप बहुत कम समय में प्रोडक्ट अपने घर पर मंगवा सकते है, इसके अतिरिक्त आप चाहे, तो बहुत ही कम पैसे में Blinkit से shopping भी कर सकते हैं।

इस कंपनी को वर्ष 2013 में लॉन्च किया गया था। उस वक्त इस कंपनी का नाम Grofers था, लेकिन वर्ष 2021 में इसका नाम बदलकर Blinkit कर दिया गया, पर जहां तक बात है सस्ते दामों पर शॉपिंग करने के लिए, तो इस ऐप के माध्यम से आपको प्रत्येक प्रोडक्ट पर कुछ न कुछ डिस्काउंट प्राप्त हो सकता है।

जब आप इस ऐप के माध्यम से कोई प्रोडक्ट खरीदेंगे, तो पेमेंट करने के लिए UPI, Wallets, Cards, Netbanking या फिर आप चाहे, तो cash on delivery भी कर सकते हैं। इस ऐप को आप Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं। 

इस प्लेटफार्म पर अक्सर कुछ ना कुछ नए ऑफर चलते रहते हैं, जिससे आप सस्ते दामों पर ही शॉपिंग कर सकते हैं। यदि आपको किसी छोटे प्रोडक्ट जैसे Atta, ice, bottle opener, rice, Snacks, biscuits, chips, ice cream, masalas, noodles, chocolates, Cold drinks, dal, oil, जैसे आने प्रोडक्ट की आवश्यकता है, 

तो आप इस Blinkit App का इस्तेमाल करके प्रोडक्ट आर्डर कर सकते हैं और इस ऐप के माध्यम से आपके द्वारा ऑर्डर किया हुआ प्रोडक्ट आपके delivery palace पर 30 के मिनट अंदर पहुंच जाएगा।

NameBlinkit
Download10 Million Plus
Size15MB
Rating4.5
Review7K Plus
Required OS Android 5.0 and up
Offered byGrofers India private limited
Release date14 December 2014

#6. Smytten Shopping App 

#6. Smytten Shopping App 

Smytten एक ऐसा Sasta Shopping App हैं, जिस पर आप 100% का cashback प्राप्त कर सकते हैं अर्थात आप इस ऐप के माध्यम से ₹0 में खरीदारी कर सकते हैं और शायद ही कोई ऐप ऐसा ऑफर दे सकता है।

इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत यह है कि आपको इस ऐप पर sample/trial product प्राप्त हो सकते हैं अर्थात जब आप इस ऐप के माध्यम से कोई product order करेंगे, तब आपको एक छोटा सा sample product मिलेगा, इसे इस्तेमाल करने के बाद आप उस product का बड़ा Pack ले सकते हैं।

इसके अतिरिक्त आप इस ऐप के माध्यम से international brand के product खरीद सकते हैं और इस ऐप में आपको Referral Program मिल जाएगा, यदि आप किसी व्यक्ति को Smytten App Refer करते हैं, तो उस व्यक्ति के Smytten में account create करने के पश्चात आपको200 Smytten Bucks प्राप्त होगा।

इसके अतिरिक्त इस ऐप में पेमेंट की प्रक्रिया भी काफी सुविधाजनक है यदि आप चाहें, तो cash on delivery भी कर सकते हैं। यदि आपको Smytten App इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की समस्या हो, तो care@smytten.com पर mail कर सकते हैं 

और यदि आप चाहें, तो Instagram, Facebook, LinkedIn, Trell & Twitter @getsmytten पर follow कर सकते हैं तथा आप इस ऐप को Google Play Store के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।

NameSmytten
Download10 Million Plus
Size21 MB
Rating4.5
Review3K
Required OS Android 5.0 and up 
Offered bySmytten
Release date14 November 2015

#7. Shopclues Shopping App 

#7. Shopclues Shopping App 

Shopclues Shopping App भी बहुत ही बेस्ट ऐप है। आप इस ऐप के माध्यम से काफी कम दामों में सामान मंगवा सकते हैं, इसमें भी आपको कम दामों के स्टोर मिल जाएंगे और उस दाम के अनुसार अच्छे क्वालिटी के product order कर सकते है। 

यदि आप वर्तमान समय में Shopclues App पर प्रोडक्ट खरीदते समय APP50 के code का इस्तेमाल करते हैं, तो आप ₹50 का छूट प्राप्त कर सकते हैं और इस ऐप में आपको बेहतरीन से बेहतरीन प्रोडक्ट काफी कम दामों में मिल जाएंगे।

आप इस ऐप के माध्यम से किसी भी प्रकार के प्रोडक्ट को काफी आसानी से खरीद सकते हैं और किसी प्रोडक्ट को सर्च भी कर सकते हैं इसके अतिरिक्त इस ऐप में पेमेंट की प्रक्रिया बहुत साधारण है। यदि आप चाहे, तो cash on delivery भी कर सकते हैं

और यदि आपको कोई प्रोडक्ट पसंद नहीं आता है, तो आप काफी आसानी से उस प्रोडक्ट को वापस या replacement कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त इस ऐप में आप CluesBucks नामक points कमा सकते हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप शॉपिंग में छूट प्राप्त कर सकते हैं।

यदि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी प्रकार की दिक्कत या आपके ऑर्डर संबंध कोई समस्या हो, तो आप customer care का support प्राप्त कर सकते हैं। customer care का support प्राप्त करने के लिए apps@shopclues.com mail  कर सकते हैं।

NameShopclues
Download10 Million Plus
Size13 MB
Rating3.7
Review9K
Required OS Android 4.2 and up
Offered byShopclues
Release date22 December 2013

#8. FirstCry – ऑनलाइन कपड़ा खरीदने वाला ऐप 

#8. FirstCry - ऑनलाइन कपड़ा खरीदने वाला ऐप 

मुख्य रूप से FirstCry shopping app पर बच्चों के कपड़े काफी आसानी से मिल जाएंगे और इस FirstCry shopping app के माध्यम से छोटे बच्चों के लिए कपड़े ही नहीं, बल्कि छोटे बच्चों के लिए प्रत्येक प्रोडक्ट आपको काफी सरलता से मिल जाएंगे, क्योंकि यह कंपनी मुख्य रूप से बच्चों के प्रोडक्ट सेल करती है

FirstCry shopping app पर 2 हजार से अधिक National और international company बच्चों से जुड़ी प्रोडक्ट sell करते हैं। यदि कोई बच्चा तुरंत फायदा हुआ है तो उसका भी कपड़ा या प्रोडक्ट इस ऐप पर मिल सकता है।

इस FirstCry Shopping App को Baby Care & Parenting App भी कह सकते हैं और आपको इस प्लेटफार्म पर तीन लाख से ज्यादा प्रोडक्ट काफी आसानी से प्राप्त हो जाएंगे। यदि आप इस ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो App Google Play Store पर मिल जाएगा।

FirstCry App पर एक account बनाने की प्रक्रिया बहुत आसान है और यदि आपको इस ऐप को इस्तेमाल करने में किसी भी प्रकार की दिक्कत हो, तो customercare@firstcry.com पर mail कर सकते हैं, आपके समस्या का पूरा समाधान निकाला जाएगा।

NameFirstCry
Download10 Million Plus
Size35 MB
Rating4.5
Review2K
Required OS Android 5.0 and up
Offered byFirstcry.com
Release date16 May 2013

#9. DMart Shopping App 

#9. DMart Shopping App 

DMart एक ऐसी online shopping app है, जिसके माध्यम से आप ₹10 का सामान ऑर्डर कर सकते हैं। यहां पर आपको ज्यादा से ज्यादा प्रोडक्ट बहुत ही सस्ते दामों में प्राप्त होंगे और इस ऐप के माध्यम से आप किराना से जुड़े प्रत्येक समान काफी आसानी से आर्डर कर सकते हैं।

DMart Shopping App की स्थापना वर्ष 2002 में की गई थी और आज के वर्तमान समय में इसकी कमाई 25 हजार करोड़ रुपए है। DMart एक supermarket है, जो प्रत्येक छोटे बड़े शहर में काफी आसानी से मिल जाएंगे।

इस प्लेटफार्म के माध्यम से आप जो भी Product खरीदेंगे, उस Product के MRP के अनुसार 7% का discount प्राप्त होगा और यदि आपको कोई Product पसंद नहीं आता है, तो उसे return करके अपना पैसा refund करवा सकते हैं।

इस प्लेटफार्म पर Payment की प्रक्रिया काफी secure है, तो आप काफी आसानी से सामान order करते समय online माध्यम से Payment कर सकते हैं या फिर आप चाहे, तो cash on delivery भी काफी आसानी से कर सकते हैं।

NameDMart
Download10 Million Plus
Size7.7 MB
Rating4.2
Review374
Required OS Android 5.0 and up 
Offered byAvenue E-Commerce Ltd.
Release date10 January 2017

#10. Limeroad Shopping App  

#10. Limeroad Shopping App  

यदि आप celebrity जैसे कपड़े कम दामों में प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप Limeroad App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लेटफार्म पर आप काफी कम दामों में नए-नए stylish, trending, designing के कपड़ों की खरीदारी कर सकते हैं 

और इस प्लेटफार्म पर children, women and men के लिए सस्ते दामों में अच्छे खासे प्रोडक्ट प्राप्त हो जाएंगे और आप इस ऐप के माध्यम से जो कुछ भी खरीदेंगे, उसका payment online mod से कर सकते हैं या फिर आप चाहें, तो cash on delivery भी कर सकते हैं।

इसके अतिरिक्त इस प्लेटफार्म पर आप Accessories, Footwear, Ethnic Wear, Cosmetics, Appliances, Western Occasion Wear, Home and Lifestyle जैसे अन्य product बहुत ही आसानी से खरीद सकते हैं।

इस ऐप में अकाउंट बनाने की प्रक्रिया भी काफी आसान है और यदि आप इस प्लेटफार्म के माध्यम से shopping करते हैं, तो आपको कुछ points प्राप्त हो सकते हैं, जिसका इस्तेमाल आप next time shopping करते समय इस्तेमाल करके कुछ छूट प्राप्त कर सकते हैं।

NameLimeroad
Download50 Million Plus
Size9.5 MB
Rating4.0
Review6K
Required OS Android 5.0 and up
Offered byLime road online shopping
Release date4 April 2014

Sabse Sasta Shopping App Download Kaise Kare | ऑनलाइन शॉपिंग ऐप डाउनलोड करें 

हमने आपको इस लेख में जितने भी शॉपिंग एप के बारे में बताया है, यदि इनमें से आप किसी भी शॉपिंग ऐप को डाउनलोड करना चाहते हैं, तो आप Google Play Store के माध्यम से बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

इन सभी ऐप को Google Play Store के माध्यम से download करने का process नीचे निम्न प्रकार से दिया गया है, आप इन step को follow करके काफी आसानी से Shopping app download कर सकते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपना smartphone open कर लेना है।
  • इसके पश्चात आपको Google Play Store app open करना है।
  •  Google Play Store app open करने के पश्चात आप उस ऐप का name search करें, जिसे आप डाउनलोड करना चाहते हैं। मान लीजिए आपको Amazon app download करना है, तो आप amazon app लिखकर सर्च करें।
  • Search करने के बाद आपको वह ऐप दिखाई देने लगा जिससे आप डाउनलोड करना चाहते थे और उसके सामने आपको एक install का option मिलेगा।
  • इसके बाद जब आप उस install के option पर क्लिक करेंगे, तब Shopping app download होने लगेगा।

ऑनलाइन खरीददारी कैसे करें (Online Shopping Kaise Kare)

सबसे सस्ते ऑनलाइन शॉपिंग पर शॉपिंग करने का तरीका बहुत ही आसान है, इसके लिए हम आपको नीचे कुछ प्रोसेस बता रहे हैं आप उन प्रोसेस को फॉलो करके काफी आसानी से समझ जाएंगे कि सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग एप पर शॉपिंग कैसे किया जाता है?

  • सबसे पहले आपको Online Shopping App कर लेना है।
  • जब आप Sasta Online Shopping App को Open कर लेंगे, तब आपको एक Search Bar का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Search bar के Option में आप उस Product को Search करे, जिसे आप खरीदना चाहते हैं।
  • जब आप Product Search करेंगे, तब आपके search Related बहुत Product दिखाई देगा, तो आप अपने अनुसार कोई Product select कर ले।
  • Product select करने के पश्चात आपको add to cart का option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात वह प्रोडक्ट add to cart में add हो जाएगा, इसमें से आप जब चाहे, तब Product Order कर सकते हैं।
  • जब आपको Product Order करना रहेगा, तब उस Product पर क्लिक करके buy now के option पर click करना है।
  • Buy now पर click करने के पश्चात Shipping Address (जहां पर आप सामान मंगवाना चाहते हैं) दर्ज कर दे।
  • इसके बाद, यदि आप Online Payment करना चाहते हैं, तो Online Payment कर दे अन्यथा Cash On Delivery के option पर select कर ले।
  • Payment Process के बाद उस Product हो जाएगा।

सबसे सस्ता मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग ऐप

वैसे, मोबाइल की कीमत हमेशा fix रहती है, यदि फिर भी आप सबसे सस्ता मोबाइल ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दें कि आप भारत में आने किसी त्यौहार का इंतजार करें, क्योंकि त्यौहार पर ही काफी छूट प्राप्त होती है, जिससे आप सबसे सस्ता ऑनलाइन मोबाइल शॉपिंग कर सकते हैं।

इसके अतिरिक आप चाहे, तो Cashify, Instacash, Mobilegoo, Olx जैसे अन्य ऐप के माध्यम से बिल्कुल कम दामों में Second Hand मोबाइल ख़रीद सकते हैं या फिर आप चाहे, तो कोई मोबाइल बेच भी सकते हैं।

FAQs – सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग कौन सा है?

यदि आपको sasta shopping app से संबंधित किसी प्रकार की समस्या है, तो आप नीचे दिए हुए प्रश्न और उसके उत्तर को ध्यानपूर्वक पढ़कर अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकता है और सस्ते दामों में ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं।

#1. सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App कौन सा है?

यदि आप सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको बता दे कि आप shopsy App के माध्यम से सबसे कम दाम अर्थात ₹5 में भी सामान खरीद सकते हैं, इसके अतिरिक्त हमने आपको ऊपर और भी बहुत सारे ऐप के बारे में बताया है, जिसके माध्यम से आप किसी विशेष छूट पर कम दामों में सामान खरीद सकते हैं।

#2. सबसे अच्छा शॉपिंग ऐप कौन सा है?

हम आपको बता दें कि आज के वर्तमान समय में Amazon और Flipkart app का ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है, क्योंकि इनके features बहुत ही बेस्ट है, तो फिलहाल वर्तमान समय में यह कहा जा सकता है कि सबसे अच्छा शॉपिंग का एप्प Amazon और Flipkart है। इसके अतिरिक्त देखा जाए, तो Meesho, Myntra, Ebay, Ajio और अन्य कुछ ऐप है।

#3. फ्री में ऑनलाइन शॉपिंग कैसे करें?

फ्री में ऑनलाइन शॉपिंग करने का मतलब यह नहीं है कि आप बिना पैसे दिए ही सामान खरीद सके, लेकिन आप बिल्कुल कम दाम पर यानी कि आप ₹5 में शॉपिंग कर सकते हैं, पर आप फ्री में कुछ प्राप्त नहीं कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त कम दामों में शॉपिंग करने के लिए आप ऊपर बताए हुए ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं।

#4. सबसे सस्ते कपड़े कौन से ऐप पर मिलते हैं?

सबसे सस्ते कपड़े या बिल्कुल कम दाम में कपड़े खरीदने के लिए आप meesho App का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त जब Amazon और Flipkart app पर offer चलता है, तो इस ऐप पर भी सस्ते कपड़े आसानी से मिल जाएंगे।

Video on Sabse Sasta Shopping App 

निष्कर्ष | सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (Sabse Sasta Online Shopping App) 

आज हमने आपको इस लेख के माध्यम से सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग ऐप (Sabse Sasta Online Shopping Apps) के बारे में बताया है और हम उम्मीद करते हैं कि आपको इन सभी Online Sasta Shopping App के माध्यम से प्रोडक्ट खरीदने में किसी भी प्रकार की दिक्कत ना हो।

हालांकि यह जरूरी नहीं कि सबसे सस्ता ऑनलाइन शॉपिंग App पर आपको सामान बिल्कुल कम दाम में ही प्राप्त होंगे, बल्कि इन सब ऐप आप पर कुछ ऐसे ऑफर होंगे, जिसका इस्तेमाल करके आप कम दाम में अच्छी क्वालिटी के समान काफी आसानी से मंगवा सकते हैं।

यदि आप सस्ते दामों में सामान प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपको किसी त्योहार या किसी विशेष दिन पर शॉपिंग करना चाहिए।

इसके अतिरिक्त आप या ध्यान दे की यह सभी ऐप कब sale या छूट लेकर आ रहे हैं, जब आप आप ऑफर पर कोई समान खरीदेंगे, तो आपको काफी आसानी से कम दामों में सही क्वालिटी के प्रोडक्ट मिल जाएगा और कोशिश करें कि बेस्ट सस्ता शॉपिंग ऐप के माध्यम से ही आप ऑनलाइन खरीदारी करें।

Leave a Comment