5+ फोटो स्कैनर ऐप्स (Photo Scanner Apps) | Photo Scan Karne Wala App Download

फोटो स्कैन करने वाला ऐप्स | फोटो स्कैन कैसे करें | फोटो स्कैनर ऐप्स | Photo Scan Karne Ka Tarika | Photo Scan Karne Wala App | Photo Ko Scan Kaise Karte Hain के बारे में सब जानकारी पढ़ें। 

नमस्ते दोस्तों, आजकल स्मार्टफोन लगभग हर तरह का कार्य कर देता है। किसी भी पुरानी फोटो को आप स्कैन करके आसानी से एडिट और सेव कर सकते है। इसलिए आपको फोटो स्कैनर ऐप्स का इस्तेमाल करना चाहिए। 

वैसे तो आपको प्ले स्टोर और अन्य जगहों पर काफी ऐसे ऐप मिल जाएंगे, जो फोटो स्कैन करने वाले ऐप्स होते है। 

लेकिन आज हम आपको कुछ अच्छे और भरोसेमंद Photo Scan Karne Ka App के बारे में जानकारी देंगे। इस ऐप्स की हर छोटी-बड़ी जानकारी दी जाएगी, जिससे आप इन ऐप्स का आसानी से इस्तेमाल कर सकें। 

फोटो स्कैनर ऐप्स | Photo Scan Karne Wala App

फोटो स्कैन करने वाला ऐप्स | फोटो स्कैन कैसे करें | फोटो स्कैनर ऐप्स | Photo Scan Karne Ka Tarika | Photo Scan Karne Wala App | Photo Ko Scan Kaise Karte Hain

चाहे आपकी फोटो पुरानी हो या नई हो, आप फोटो स्कैनर ऐप्स की मदद से उनमें कुछ खास एडिटिंग कर सकते है। हमने आपके लिए कुछ खास फोटो स्कैन करने वाले ऐप के बारे में बताया है, जो आपके बहुत काम आएंगे।

फोटो स्कैनर ऐप आपकी किसी भी फोटो को स्कैन करके उसमे कई तरह की एडिटिंग करके उसे और अच्छी क्वालिटी की बना सकते है। तो आइए फोटो स्कैन कैसे करें, इसके बारे में जानते है।

#1: SlideScan (फोटो स्कैनर ऐप)

#1: SlideScan: फोटो स्कैनर ऐप

अगर आपको अपनी पुरानी यादों को फोटो के रूप में पास रखना पसंद है, तो यह ऐप आपको बहुत अच्छा और उपयोगी लगेगा। इस ऐप का नाम SlideScan App है, जो फोटो स्कैनर ऐप का कार्य करता है।

यह ऐप स्मार्ट तरीको से आपकी तस्वीरों को एडिट करके सेव कर लेता है। इस ऐप का इस्तेमाल करना काफी आसान है, ऐप को पहले डाउनलोड करें।

SlideScan App को ओपन करने पर आपको कैप्चर बटन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें। बाद में आपको फोटो को स्कैन करना है, जो यह ऐप खुद भी कर लेता है। यह ऐप आपकी फोटो को स्कैन करके हाई क्वालिटी और मस्त फोटो बना देगा। इस तरह यह फोटो स्कैन करने के लिए काम आता है। 

लेकिन एक जरूरी बात जान लीजिए कि, इस ऐप को फ्री में और सब्सक्रिप्शन लेकर भी यूज कर सकते है। फ्री में तो यह ऐप कुछ फोटो ही स्कैन करता है, लेकिन अगर आप सब्सक्रिप्शन ले लेते है तो अनलिमिटेड फोटो स्कैन कर सकते है।

SlideScan App की विशेषताएं

  • यह ऐप आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके ऑटोमैटिक तरीके से फोटो स्कैन करता है।
  • SlideScan App से किसी भी फोटो को अच्छे से Save और Share भी कर सकते है।
  • यह ऐप ऑटोमैटिकली आपके फोटो को Crop, Enhance, Rotate और Save करता है।
  • इस ऐप का प्रीमियम प्लान लेने पर आप किसी दूसरे डिवाइस में भी फोटो का बैकअप और एक्सेस कर सकते है।

SlideScan App Details

ऐप का नाम (App Name) स्लाइड स्कैन ऐप (SlideScan – Slide Scanner App)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 1 Lakh+ (एक लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size) 86 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review) 4.1+ स्टार रेटिंग और 2 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 7.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरPhotomyne Limited 
रिलीज डेट (Released On)6 अगस्त 2020
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#2: PhotoScan (फोटो स्कैन करने वाला ऐप)

#2: PhotoScan By Google Photos - फोटो स्कैन करने वाला ऐप 

फोटो स्कैन करने वाले ऐप की बात हो रही है, तो ऐसे कामों में गूगल कैसे पीछे रह सकते है। जी हां, इस ऐप को गूगल ने बनाया है। इस फोटो स्कैनर ऐप का नाम PhotoScan By Google Photos है, जो काफी अच्छे फीचर प्रदान करता है।  

इस ऐप का यूज करके आप कुछ ही सेकंड में अपनी किसी भी पुरानी फोटो को सेव और एडिट कर सकते है। आपकी फोटो चाहे जहां भी हो, आप आसानी से स्कैन कर सकते है।

जब आप इस ऐप को ओपन करेंगे, तो आपको कैप्चर बटन दिखाई देगा। इस बटन पर क्लिक करके आप कुछ सेकंड में फोटो को स्कैन करें

PhotoScan By Google Photos App खुद ही फोटो को स्कैन करता है, चाहे वह कोई प्रिंटेड फोटो ही क्यों ना हो। 

PhotoScan By Google Photos App की विशेषताएं

  • यह ऐप आपकी फोटो का Edge Detection करके ऑटोमैटिक फोटो को Crop कर देता है।
  • यह ऐप कुछ से सेकंड में फोटो को स्कैन करके अच्छी बना देता है।
  • यहां पर स्कैन की गई फोटो को आप Google Photos App में सेव करके बैकअप भी कर सकते है।
  • स्कैन करने पर आपकी फोटो की क्वालिटी अच्छी हो जाती है।

PhotoScan By Google Photos App Details

ऐप का नाम (App Name) फोटो स्कैन बाय गूगल फोटोज (PhotoScan By Google Photos)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads) 5Cr+ (पांच करोड़ से अधिक)
ऐप की साइज (Size) 31 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating Review)4.1+ स्टार रेटिंग और 1.8 लाख से अधिक रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 5.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरGoogle LLC
रिलीज डेट (Released On)15 नवंबर 2016
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now

#3: Picture Scan (Photo Scan Karne Wala App)

#3: Picture Scan App - Photo Scan Karne Wala App

फोटो स्कैन करने के ऐप की लिस्ट में Picture Scan App By Photomyne का नाम भी काफी पॉपुलर है। इस ऐप का मुख्य कार्य पुरानी और स्लाइड फोटोज को स्कैन करके उसे और अच्छा बनना और सेव करना है।

इसका इस्तेमाल करना भी बाकी ऐप्स की तरह आसान और समान है। इस ऐप को जब आप ओपन करेंगे, तो एक लाल रंग का कैप्चर बटन स्क्रीन पर दिखता है। 

इस बटन पर क्लिक करेंगे तो बाद में आप इस ऐप से फोटो स्कैन करना शुरू कर सकते है। यह ऐप भी फ्री प्लान और प्रीमियम प्लान दोनों के साथ आता है।

बस फर्क यह है कि फ्री प्लान में आप कुछ फोटो को ही स्कैन कर सकते है, लेकिन प्रीमियम प्लान से आप जितनी चाहे उतनी फोटो स्कैन कर सकते है। यह इसका Photo Scan Karne Ka Tarika है।

नेगेटिव फोटो, स्लाइड, डॉक्यूमेंट, नोट्स आदि को कुछ स्टेप्स में स्कैन कर सकते है। यह ऐप फोटो को ऑटो डिटेक्ट करके Photo Crop, Colour, Enhance कर देता है।

Picture Scan App कुछ मिनट में आपके एल्बम को अच्छे डिजिटल एल्बम में बदल सकता है। उन फोटोज में लोकेशन, दिनांक और नाम भी एड कर सकते हैं।  

Picture Scan App By Photomyne App की विशेषताएं

  • इस फोटो स्कैनर ऐप में आप फोटो के साथ-साथ ऑडियो रिकॉर्डिंग भी जोड़ सकते हैं।
  • अपनी फोटो को रंगीन बनाने के लिए आप कलर फिल्टर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • आप अपनी Blur Photo को साफ और अच्छी बना सकते हैं।
  • स्कैन की गई फोटो को आप वेब लिंक की सहायता से भी शेयर कर सकते हैं।
  • अपनी फोटोज को आसानी से कभी भी एक्सेस कर सकते हैं।

Picture Scan App By Photomyne App Details

ऐप का नाम (App Name) पिक्चर स्कैन ऐप बाय फोटोमायन (Picture Scan App By Photomyne)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)50 Lakh+ (पचास लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)86 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.3+ स्टार रेटिंग और 34 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 7.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरPhotomyne Limited
रिलीज डेट (Released On)20 सितंबर 2016
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#4: PhotoScan – Quisqee

#4: PhotoScan - Quisqee

अगर आप इस्तेमाल में आसान और अच्छे फोटो स्कैनर ऐप की तलाश में है, तो आपको इस ऐप को डाउनलोड कर लेना चाहिए। इस ऐप का नाम PhotoScan Quisqee हैं। 

फोटो स्कैनर के रूप में तो यह ऐप काम करता ही है, लेकिन फोटो को एडिट करने के लिए इस ऐप में कई मस्त फीचर भी उपलब्ध है। 

यह ऐप आपके गैलरी और कैमरा दोनों से फोटो को स्कैन कर सकता है। अपनी एडिट की गई फोटोज का आप Slide Show भी देख सकते है। 

सबसे पहले इस PhotoScan App को ओपन करें, आपको नीचे दाएं कोने पर Menu लिखा हुआ दिखाई देगा। इस पर क्लिक करने के बाद Photo Scan के ऑप्शन पर क्लिक करें।

आप फोटो स्कैन करने के लिए कैमरा या गैलरी दोनों में से कोई एक चुन सकते हैं। फिर Scan पर क्लिक करके फोटो को स्कैन करना शुरू कर सकते है। 

इस ऐप में आपको फोटो एडिट करने के लिए कई टूल्स मिलते है, जिनकी मदद से आप फोटो को अच्छे से एडिट कर सकते है। यहां पर आप फोटो को Crop, Blur, Tranform, Enhance आदि कर सकते है।

हमने यहां तक जितने भी ऐप्स के बारे में बताया है, उनमें से यह ज्यादा फीचर वाला Photo Ko Scan Karne Wala App है। 

PhotoScan App की विशेषताएं

  • इस ऐप से अपनी फोटो में कई सारे Effects और Sticker भी यूज कर सकते है।
  • आप फोटो में कई सारी चीजें जैसे Warmth, Saturation, Contrast, Brightness आदि को भी एडजस्ट कर सकते है।
  • यहां से स्कैन और एडिट की गई फोटो को अपने फोन के वॉलपेपर के रूप में सेट कर सकते है।
  • PhotoScan App को प्रोफेशनल तरीके से डिजाइन किया गया है और इसमें दी जाने वाली सर्विस भी शानदार है।
  • फोटो को आसानी से शेयर, एक्सेस और डिलीट भी कर सकते है।
  • यह ऐप फोटो स्कैन करने के मामले में काफी अच्छा, सेफ, ईज़ी टू यूज और ज्यादा एडिटिंग टूल्स वाला ऐप है।

PhotoScan App Details

ऐप का नाम (App Name)फोटो स्कैन ऐप (PhotoScan – Quisqee)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)5 Lakh+ (पांच लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size)22 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating & Review)4.3+ स्टार रेटिंग और 7 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 4.4 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरCJSVM
रिलीज डेट (Released On)31 अक्टूबर 2016
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

#5: Reimagine: फोटो स्कैनर ऐप

#5: Reimagine: फोटो स्कैनर ऐप

इस ऐप का नाम Reimagine App है, यह भी एक शानदार फोटो स्कैन करने का ऐप है। यह ऐप फोटो स्कैन के काम के साथ फोटो एडिटर का भी काम करता है।

इस ऐप से फोटो को स्कैन करना, बाकी ऐप जैसा ही है। ऐप ओपन होते ही आपको कैप्चर बटन दिखेगा, वहां पर क्लिक कीजिए। बाद में आप किसी भी फोटो को तुरंत स्कैन कर सकते है।

आप अपने पुराने एल्बम, सिंगल फोटो आदि को तुरंत स्कैन कर सकते है। सारी पुरानी फोटोज में अगर Blur, Scratch है तो भी यह ऐप उसे रिमूव कर देता है। आपकी ब्लैक एंड व्हाइट फोटो को एकदम रंगीन और अच्छा बना देता है।

फोटो स्कैन करने वाले ऐप्स में इस ऐप में आर्टिफिशल इंटेलिजेंस द्वारा एडिटिंग टूल्स दिए गए है, जो फोटो स्कैन करने पर उन्हें Enhance करता है।

Reimagine App की विशेषताएं

  • स्कैन की गई फोटो में आप अन्य डिटेल जैसे नाम, समय, जगह आदि भी एड कर सकते है।
  • Reimagine App में सभी फोटो को एक ही जगह पर स्टोर कर सकते है।
  • आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस टेक्नोलॉजी की मदद से आप फोटो में Animation भी कर सकते है।
  • डेमेज, कटी हुई और धुंधली फोटो को यह ऐप सही कर देता है।
  • यह ऐप आपकी फोटो को पुरानी से नई बनाने में बस कुछ सेकंड का समय लेता है। अपने फिजिकल एल्बम को कुछ मिनट में डिजिटल एल्बम में बदल सकते है।

Reimagine App Details

ऐप का नाम (App Name) रि इमेजिन ऐप (Reimagine – Scan & Enhance Pics)
ऐप डाउनलोड संख्या (Downloads)1 Lakh+ (एक लाख से अधिक)
ऐप की साइज (Size) 65 एमबी से अधिक
रेटिंग और रिव्यू (Rating Review)4.2+ स्टार रेटिंग और 1 हजार रिव्यू
आवश्यक ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉयड 7.0 और इससे ऊपर के वर्जन
ऑफिशियल डेवलपरMyHeritage.com
रिलीज डेट (Released On)22 मार्च 2023
ऐप का डाउनलोड लिंकDownload Now
ऑफिशियल वेबसाइटClick Here

FAQs – फोटो स्कैनर ऐप्स

वैसे तो हमने यहां तक फोटो स्कैनर ऐप्स से जुड़ी हर जानकारी आपको बता दी है। लेकिन अगर आप और भी इसके बारे में कुछ जानना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए सवालों को पढ़ सकते हैं।

#1: क्या एंड्रॉयड फोन से फोटो स्कैन कर सकते हैं?

जी हां, बिल्कुल कर सकते हैं। आपके पास जो भी फोन हो, उसमें कोई फोटो स्कैनर ऐप को डाउनलोड कर लीजिए।

उसके बाद आसानी से आप कहीं भी, कैसी भी फोटो को स्कैन कर सकते हैं। 

#2: क्या फोटो स्कैनर ऐप का इस्तेमाल करना सुरक्षित हैं?

फोटो स्कैनर ऐप केवल आपके फोन के कैमरे की सहायता से फोटो को स्कैन करके स्टोर करने का काम करते हैं। 

यह ऐप्स आपका कोई भी डाटा नहीं चुराते हैं, जिससे आपको कोई प्रॉब्लम हो। अगर फिर भी आपको कोई शक है, तो इस आर्टिकल में बताए गए फोटो स्कैनर ऐप्स को डाउनलोड कर सकते हैं।

हमने अच्छे से स्कैन करने वाले, भरोसेमंद, ज्यादा एडिटिंग टूल्स वाले और सुरक्षित ऐप्स के बारे में जानकारी दी है।

निष्कर्ष | फोटो स्कैनर ऐप्स

इस आर्टिकल में फोटो स्कैनर ऐप्स से जुड़ी हर संभव और जरुरी जानकारी दी है, इनके बारे में पढ़कर आप इनका इस्तेमाल करना सीख सकते हैं।

इसी के साथ हमने फोटो स्कैन करने का तरीका, फोटो स्कैन करने वाला ऐप्स, Photo Scan Kaise Karte Hai इनके बारे में भी सब कुछ हिन्दी में बताया है।

हम आशा करते हैं कि आप इन ऐप्स को डाउनलोड करके अपनी फोटोज को आसानी से स्कैन कर पाएंगे। अगर यह आर्टिकल आपको हेल्पफुल लगा है, तो इसे अपने दोस्तों और परिवार के साथ भी शेयर करें।

Leave a Comment